script

फतहसागर का जलस्तर हुआ ढाई फीट, सीसारमा से पिछोला में आवक जारी

locationउदयपुरPublished: Aug 21, 2019 08:05:45 pm

Submitted by:

madhulika singh

उदयपुर में उमस के बाद शाम को खण्ड बारिश, मदार छोटा-20.1 फीट, मदार बड़ा-22.6 फीट

lake fatehsagar

फतहसागर का जलस्तर 1 फीट, सीसारमा में 3 फीट की आवक जारी

उदयपुर . शहर में मंगलवार को दिनभर उमस के बाद शाम को 10 से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। इधर, आसमान में बादल छाने से उमस बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले एक-दो दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
सीसारमा नदी से पिछोला झील में पानी की आवक बनी हुई जिससे स्वरूपसागर लिंक नहर से फतहसागर में छोड़ा जा रहा है। मंगलवार शाम तक फतहसागर का जलस्तर 1 फीट हो गया था जो बुधवार को बढ़कर ढाई फीट तक पहुंच गया। लिंक नहर पर सुबह से शाम तक लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। सीसारमा में अभी 2 फीट 8 इंच पर बह रही है। फतहसागर की उम्मीदें अब मदार छोटा और बड़ा तालाब ओवरफ्लो होने पर टिक गई है। मदार छोटा को करीब एक फीट एवं मदार बड़ा को डेढ़ फीट पानी की जरूरत है। दोनों जलाशयों में पानी की आवक बनी हुई है।
READ MORE : हॉस्टल में बच्चों के साथ जो हो रहा था, देखकर चौंक गई कलक्टर

यह है जलाशयों की स्थिति

भराव क्षमता… जलस्तर
पिछोला 11 8.11

फतहसागर 13 1
मदार बड़ा 24 22.6
मदार छोटा 21 20.1

ट्रेंडिंग वीडियो