scriptVideo : गरीब परिवार की झोपड़ी पर ऐसी नजर पड़ी कि दो भाइयों को पीट कर गांव से बाहर निकाल दिया ! | Land grabbing in udaipur by brothers | Patrika News

Video : गरीब परिवार की झोपड़ी पर ऐसी नजर पड़ी कि दो भाइयों को पीट कर गांव से बाहर निकाल दिया !

locationउदयपुरPublished: Apr 13, 2019 02:00:52 pm

शिकायत पर घर से खदेड़ा

Land grabbing in udaipur by brothers

गरीब परिवार की झोपड़ी ऐसी नजर पड़ी कि दो भाइयों को पीट कर गांव से बाहर निकाल दिया !

उदयपुर . लखावली ग्राम पंचायत के सियालपुरा गांव में एक गरीब परिवार की झोपड़ी और बाड़े पर पड़ोसी की ऐसी नजर पड़ी कि उसे हड़पने (Land grabbing) के लिए उसने दो भाइयों को मारपीट कर गांव से बाहर निकाल दिया। चार दिन से ये दोनों भाई सरकारी स्कूल में रात गुजार रहे हैं। दहशत के चलते ये घर लौटने से घबरा रहे हैं। मजदूरी करने वाले प्रार्थी राजू और दीपक बोड़ा ने बताया कि 8 अप्रेल को पड़ोसी भंवरलाल डांगी ने उनके घर और बाड़े पर कब्जा करने की नीयत से पत्थरों की दीवार को गिरा दिया। इस पर उन्होंने सुखेर थाने पहुंच कर रिपोर्ट दी। रिपोर्ट दर्ज करवा कर लौटे तो आरोपी ने उसके बाड़े में गाय बांध कर कब्जा जताने की कोशिश की। आरोपियों को जब पता चला कि पुलिस में शिकायत की गई है तो भंवरलाल पुत्र गिला डांगी और उसके पुत्र पुष्करलाल डांगी ने रात को दोनों भाइयों को मारपीट कर भगा दिया। राजू ने बताया कि उनके माता पिता और वह इसी कच्चे झोपड़े में रहते आए हैं। उनके पास पंचायत का पट्टा भी है। पिता के समय भी पड़ोसी भंवरलाल ने खूब तंग किया। पिता की इच्छा के अनुरूप उन्हें बाड़े में ही समाधि दी गई। आरोपी समाधि को तोडऩे पर आमादा है। गरीबी के चलते दोनों भाई अविवाहित हैं। इस जमीन पर कच्चा टापरा बनाकर जैसे-तैसे गुजर बसर कर रहे हैं।
खुले घूम रहे आरोपी
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली लेकिन आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जिससे दोनों भाई दहशत में हैं। ये दीवार दुरुस्त करने के लिए भी जमीन पर नहीं जा पा रहे हैं। गरीब का साथ देने के बजाय कुछ लोग उसे थोड़ी जमीन पड़ोसी को देकर राजीनामे कर लेने तक का दबाव बना रहे हैं। प्रार्थी दोनों भाई न्याय की मांग कर
रहे हैं।
प्रकरण दर्ज है तो कार्रवाई होकर रहेगी। प्रार्थी के साथ न्याय होगा। तत्काल मामला दिखवाता हूं। – दुर्गाप्रसाद दाधीच, थानाधिकारी, सुखेर

ट्रेंडिंग वीडियो