scriptदेरी से आई वैक्सीन तो रविवार को रुका 18 से 44 वर्ष वालों का टीकाकरण | Late vaccine stopped on Sunday, vaccinations for 18 to 44 years old | Patrika News

देरी से आई वैक्सीन तो रविवार को रुका 18 से 44 वर्ष वालों का टीकाकरण

locationउदयपुरPublished: May 10, 2021 08:41:44 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– रविवार को ना बराबर लगे टीके
– सोमवार को 45 वर्ष से अधिक को कोविशील्ड का दूसरा डोज नहीं लगेगा

रविवार को ना बराबर लगे टीके

रविवार को ना बराबर लगे टीके

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. जिले में रविवार को 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग वालों का टीकाकरण इसलिए रुक गया क्योंकि वैक्सीन की खेप जयपुर से आने में देरी हो गई, अब टीकाकरण सोमवार से फिर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए 18 हजार डोज पहुंच चुकी है। 45 से अधिक उम्र आयु वर्ग के लोगों के लिए सोमवार के लिए ही वैक्सीन बची है, ऐसे में अधिकांश शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस आयु वर्ग के कोविशील्ड सैकंड डोज का टीकाकरण नहीं होगा। हालांकि यहां पर कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जा सकेगी। रविवार को ना बराबर लगे टीके. सोमवार को 45 वर्ष से अधिक को कोविशील्ड का दूसरा डोज नहीं लगेगा.
—-

यहां पर लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज

– आरएनटी मेडिकल कॉलेज
– सेटेलाइट हिरणमगरी चांदपोल

– शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मादड़ी व भूपालपुरा
इनके अलावा सभी शहरी संस्थानों पर कोविशील्ड की दूसरी डोज नहीं मिलेगी।
—–
पलंग सुविधा- भर्ती- खाली
सामान्य 262-906
ऑक्सीजन-947-55
आईसीयू नोन आइसीयू-151-6

आइसीयू वेंटी-220-2
……….

कुल- 1580- 969
——

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो