कोरोना के अंत का शुभारंभ
- जिले के नौ केन्द्रों पर लगे टीके
- चिकित्सक नजर आए उत्साहित

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उदयपुर में शनिवार को कोरोना के अंत की शुरुआत हो गई। यहां एमबी हॉस्पिटल के एसएसबी में औपचारिक कार्यक्रम में सुबह करीब 11.15 बजे पहला टीका सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने लगवाया। दूसरा टीका आरएनटी प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल और तीसरा टीका एमबी अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने लगवाया। इसके बाद अन्य चिकित्सकों व स्टाफ कर्मियों ने बारी-बारी से टीके लगवाए। इससे पूर्व जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के साथ सभी अधिकारियों ने दिल्ली से प्रधानमंत्री का लाइव कार्यक्रम देखा।
------
वीसी से जुड़े रहे जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण
मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश स्तर पर आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन के ऑनलाइन शुभारंभ कार्यक्रम अवसर पर उदयपुर जिला मुख्यालय से प्रदेश के जनजाति राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, विधायक फू लसिंह मीणा व धर्मनारायण जोशी, महापौर गोविन्द सिंह टांक, जिला प्रमुख ममता कंवर, उप महापौर पारस सिंघवी, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, विवेक कटारा, जिला कलक्टर चेतन देवड़ा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एलएन मंत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओपी बुनकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं संयुक्त निदेशक जेड ए काजी, सीएमएचओ डॉ खराड़ी, प्राचार्य डॉ पोसवाल, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अक्षय व्यास, आरसीएचओ डॉ अंकित जैन सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
-----
झलकियां
- एसएसबी के एक हिस्से को पूरी तरह टीकाकरण के लिए तैयार किया गया था। इसमें सजावट की गई थी।
- वैक्सीन बॉक्स नर्सेज हेमन्त आमेटा लेकर एसएसबी पहुंचे। इसे हार पहनाकर और कुमकुम का तिलक कर पूजन किया गया।
- जिला कलक्टर सहित अन्य चिकित्सकों व अधिकारियों की मौजूदगी में कोरोना गाइड लाइन की खुलकर अवहेलना हुई। प्रोटोकॉल का अधिकांश लोगों ने पालन नहीं किया। यहां मास्क तो सभी ने पहने थे, लेकिन सोशियल डिस्टेंसिंग का पालना सभी भूल गए।
- जैसे ही चिकित्सकों व अन्य स्टाफकर्मियों ने टीके लगवाएं तो अन्य साथी उन तक आकर पूछते रहे कि उन्हें क्या महसूस हो रहा है।
- जिला कलक्टर देवड़ा ने पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारी उन्हें जानकारी देते रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज