लेकसिटी में गूंज उठी अमिताभ बच्चन की आवाज और उसी के गाने
उदयपुरPublished: Oct 09, 2022 01:13:36 am
सुदेश भोसले नाइट में गूंजे सदाबहार नगमे, सुदेश व समीर अंजान को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड


लेकसिटी में गूंज उठी अमिताभ बच्चन की आवाज और उसी के गाने
सृजन द स्पार्क संस्था की ओर से टाउनहॉल स्थित सुखाडिय़ा रंगमंच पर सुदेश भोंसले नाइट का आयोजन किया गया। सुदेश भोसले ने एक से बढ़कर एक गीत पेश किए। अमिताभ बच्चन की फिल्म का गीत आपका क्या होगा जनाबे आली..., प्यार दिवाना होता है, मस्ताना होता है..., तेरी गली से आता सनम... जैसे सदाबहार गीत गाए। कार्यक्रम में सुदेश व गीतकार समीर अंजान को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड सहित 6 हस्तियों को सृजन कला प्रेरक अवार्ड-2022 से सम्मानित किया।