scriptउधारी की बिजली से घर रोशन, जरूरत के मुताबिक बिजली का उत्पादन नहीं | Light the house with borrowing electricity, no electricity generation | Patrika News

उधारी की बिजली से घर रोशन, जरूरत के मुताबिक बिजली का उत्पादन नहीं

locationउदयपुरPublished: Jan 20, 2020 01:07:07 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

निजी पावर स्टेशनों के भरोसे चल रहा है प्रदेश का काम

उधारी की बिजली से घर रोशन, जरूरत के मुताबिक बिजली का उत्पादन नहीं

उधारी की बिजली से घर रोशन, जरूरत के मुताबिक बिजली का उत्पादन नहीं

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर. हमारे घर उधारी की बिजली से रोशन हो रहे हैं। यानी हम उतना विद्युत उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं जितनी जरूरत हैं। ऐसे में हमें महंगे दामों पर दूसरे निजी पावर स्टेशनों से बिजली की खरीद करनी पड़ रही है। पिछले वर्षों में हम हजारों मिलियन यूनिट बिजली खरीद चुके हैं, जबकि हर बार इसके टैरिफ प्लान अलग-अलग थे। यानी प्रत्येक बार राज्य सरकार ने इन प्लान्ट से बिजली की दरों को अलग-अलग चुकाया।
—–
यह दर थी निर्धारित

आरईआरसी द्वारा 09 अक्टूबर, 17 को निगम आदेश 3 अक्टूबर, 2018 को घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर पावर प्लांट के जरिये निर्मित बिजली 3.93 रुपए प्रति यूनिट निर्धारित की गई थी।
—–

निजी पावर स्टेशनों से खरीदी गई बिजली (मिलियन यूनिट)
स्त्रोतों का नाम- 2013-14/2014-15/2015-16/2016-17/2017-18/2018-19/2019-20

कोस्टल गुजरात-698.59-2535.47-2509.83-2528.61-2376.62-2243.73-390.27

सासन पॉवर लिमिटेड- 154.72-1491.88-2903.32-2585.24-2720.91-2974.37-510.99

करचम वांगतू- 0- 77.60- 443.46-411.73-468.86-404.24-74.35

मारुति पॉवर- 0-0-0- 123.29- 1851.17-1410.24-246.31
अड़ानी पॉवर- 1799.86-7354.40- 8243.48-7870.98-5022.27-7540.43-1338.63
राज्वेस्ट पॉवर- 446.68-6933.42-6396.47-5826.35-6119.59-5963.45-898.47

—–

हमारे घर में उत्पादन : ये यूनिट कर रही है हमारे घर में बिजली उत्पादन
– कोयला आधारित यूनिट : केटीपीएस कोटा- एसटीपीएस सूरतगढ़- सीटीपीपी छबड़ा- केएटीपीपी झालावाड़ – सीएसीटीपीपी छबड़ा
– गैस आधारित यूनिट डीसीसीपीपी धौलपुर आरजीटीपीपी रामगढ़

– जल आधारित: माही हायडेल एमएमएच

—-
कोयला आधारित यूनिट पर वर्षवार उत्पादन (मिलियन यूनिट में)

वर्ष- केटीपीएस कोटा – एसटीपीएस सूरतगढ़- सीटीपीपी छबड़ा- केएटीपीपी झालावाड़- सीएससीटीपीपी छबड़ा
2009,10 – 8584.32- 9192.41-

10-11- 9891.46- 9409.77- 971.35

11-12- 10084- 1074.32- 2260.9612-13- 9739.64- 10570.32- 2924.16
13-14- 941.14- 9409.01- 3158.44

———————————————

14-15- 8905.21-10097.26- 4583.56-1147.39- 15-16- 7769.54- 5902.98- 4473.89-5921.2

16-17-7486.91- 4474.71-6825.04-5944.12
17-18-7213.04-4964.45-6251.55-6691.18

18-19-7920.96-7168.98-7289.83-5550.4-2714.18
19-20-1318.85-798.81-1197.04-677.66-995.7

————————————

———

अब तक कुल: 134284.44
गैस आधारित यूनिट्स वर्ष- डीसीसीपीपी धौलपुर- आरजीटीपीपी रामगढ़

9-10 -2424.81-353.99

10-11-1991.18- 302.88

11-12- 2254.14-536.79
12-13- 1162.38-497.9

13-14- 976.57-673.32

14-15- 878.7-1267.83

15-16-330.03-1522.57
16-17-124.72-1426.75
17-18-247.72-1449.13

18-19-20.93-998.05

19-20- 0-123.18 मई तक

—–

——-
जल आधारित यूनिटमाही हायडेल व एमएमएच मिलाकर वर्ष 2009 से 19 तक में (828.57 और 877.99 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया।)

—–
सौर ऊर्जा के हाल- फिलहाल राजस्थान में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा से बिजली उत्पादन की कोई यूनिट संचालित नहीं है।

—–

उत्पादन से अधिक खरीद

पिछले कुछ वर्षों पर नजर डालें तो साफ है कि जितनी बिजली का हमारे स्टेशनों ने उत्पादन किया है, उससे अधिक तो हमें निजी पावर स्टेशनों से खरीदनी पड़ी है। ऐसे में कुछ ऐसा होना चाहिए जिससे हमारे स्टेशन इतनी बिजली का तो उत्पादन कर ले, जितनी प्रदेश को जरूरत है, ताकि दूसरे निजी स्टेशनों पर निर्भर नहीं रहना पड़े।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो