अनुबंधित रोडवेज बस में शराब पकड़ी
उदयपुरPublished: Oct 12, 2022 01:15:19 am
गुजरात ले जाई जा रही थी शराब, शराब तस्करी का नया पैंतरा


सिम्बोलिक फोटो
हरियाणा निर्मित शराब की गुजरात तक तस्करी के अलग-अलग तरीकों के बीच अनुबंधित रोडवेज बसों में तस्करी का पैंतरा भी सामने आया है। तस्करों की ओर से आसान रास्ता मानते हुए नए पैंतरे से आसानी से गुजरात तक शराब पहुंचाई जा रही है। इसी के तहत मंगलवार शाम को रोडवेज के उदयपुर डिपो पर एक अनुबंधित बस में शराब मिली।