उदयपुर

ट्रेक पर क्रेक से गिरे नन्हे स्केटर्स

राज्य स्तरीय स्केटिंग ट्रायल: अव्यवस्थाओं पर हंगामा

उदयपुरDec 11, 2019 / 02:10 am

surendra rao

ट्रेक पर क्रेक से गिरे नन्हे स्केटर्स

उदयपुर.रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से महाराणा प्रताप खेलगांव में हो रही राज्य स्तरीय ट्रायल में अव्यवस्थाओं पर मंगलवार को खिलाडि़यों के साथ उनके अभिभावक और प्रशिक्षकों ने हंगामा कर दिया। ट्रायल में लगे जिम्मेदारों पर लापरवाही के आरोप लगाए गए। स्केटर्स को लेकर ट्रायल में हिस्सा लेने पहुंचे कोच मंजीतसिंह ने बताया कि सभी बच्चों को सुबह 8 बजे ट्रेक पर बुलाया लेकिन खेलगांव में ट्रायल को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे ट्रायल देने आने बच्चों और उनके कोच को खासी परेशानी हुई। ट्रायल देने आने वाले कुछ बच्चे ट्रेक पर खड्डे होने की वजह से गिरकर जख्मी हो गए। राज्य स्तर की इस ट्रायल के लिए राजस्थान के विभिन्न इलाकों के करीब 250 बच्चे उदयपुर पहुंचे थे।
मापदंड अपनाए बिना ट्रायल..
ट्रायल में हिस्सा लेने आये बच्चों का कहना है कि इस ट्रायल के दौरान स्केटिंग के मापदंडों का पूरा ध्यान नहीं रखा गया। शिकायत करने पर आयोजकों से सकारात्मक रेस्पॉन्स नहीं मिला। बच्चों से नी-पेड पहनने को कह दिया जबकि यह स्केटिंग में नहीं पहना जाता, इससे प्रदर्शन पर असर पड़ता है। इस ट्रायल के जरिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन होगा। इधर, ट्रायल में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि व्यवस्था में कोई कमी नहीं थी। मापदण्ड की पालना कर रहे हैं और समय पर ट्रायल शुरू कर दी गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.