उदयपुर

लॉकडाउन में प्रभावित लोगो के लिए सांसदों ने राहत सामग्री से भरी गाड़ियां रवाना की

राजस्थान लॉकडाउन

उदयपुरApr 08, 2020 / 11:22 pm

Mukesh Hingar

dabok

हेमंत आमेटा / भटेवर .कोरोना वायरस आपदा में लॉक डाउन के चलते लोगो की मदद के लिए सांसदों ने राशन सामग्री से भरी गाड़ियां गरीब परिवारों को वितरण करने के लिए रवाना किया। लॉकडाउन होने से खासकर गरीब और जरूरतमंद परिवार के लोग ज्यादा प्रभावित हुए है। ऐसे में गरीब परिवारों तक सहायता पहुंचाने के लिए उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने राशन सामग्री के 1100 बैग गरीबो तक राहत पहुंचाने के लिए रवाना किए। भाजपा वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी उदय लाल डांगी द्वारा गरीब परिवारों तक राहत पहुंचाने के लिए खाद्य व सुरक्षा सामग्री के 1100 बैग तैयार कर वल्लभनगर विधानसभा की 53 ग्राम पंचायतों में गरीब परिवारों की सहायता के लिए भेजे गए। गरीब लोगों की सहायता के लिए कार्यकर्ताओ की अलग-अलग टीमें बनाकर पंचायतों में गरीब परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई गई। इस अवसर पर उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, विधानसभा प्रभारी उदय लाल डांगी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने लोगो से लॉक डाउन में अपने घरों में रहकर प्रशासन के निर्देश की पालना करने की अपील की।

Home / Udaipur / लॉकडाउन में प्रभावित लोगो के लिए सांसदों ने राहत सामग्री से भरी गाड़ियां रवाना की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.