script

3 डीजे लगाकर भगाया ट‍िड्डियों को, खेतों में किसानों ने बजाई थाली

locationउदयपुरPublished: May 25, 2020 04:10:43 pm

Submitted by:

madhulika singh

मावली ग्राम पंचायत में टिड्डी दल ने किया प्रवेश

tiddi_mvli.jpg
शुभम कड़ेला/मावली. मावली कस्बे सहित क्षेत्रभर के कई गांवों में शुक्रवार को दोपहर लगभग ढाई बजे टिड्डी दल ने प्रवेश किया। जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली। ग्रामीण क्षेत्रभर में हडकम्प मच गया। सभी किसान अपने-अपने खेतों में दौड़ते हुए पहुंचे। जहां उन्होंनें अपनी फसल को बचाने के काफी जतन किए। कई किसानों ने खेत में लाउड स्पीकर का सहारा लिया। तो कई किसानों ने खेतों में थाली बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया। इधर, मावली कस्बे में ग्राम पंचायत मावली के द्वारा इसको लेकर पूर्व तैयारी की गई थीं। जैसे ही टिड््डी दल के प्रवेश की सूचना ग्राम पंचायत प्रशासन को मिली। ग्राम पंचायत द्वारा 3 डीजे मावली कस्बे में जगह-जगह रवाना किए। जो कस्बे के गली-मौहल्लों में उच्च आवृति की ध्वनि उत्पन्न कर टिड्डियों को भगाते हुए दिखाई दिए। ग्रामीण अंचल में किसानों ने थाली, ढोल, नगाड़े, मण्दाल, डब्बे, घण्टियां सहित कई माध्यमों का प्रयोग कर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया। क्षेत्र के सालेरा खूर्द, चारणिया तलाई, पीपरोली, नुरड़ा, रख्यावल, मावली, खाम की मादड़ी सहित क्षेत्र में टिड्डियों के आतंक देखने को मिला। मावली ग्राम पंचायत में 3 डीजे को सरपंच हेमेन्द्र जाट, गोवर्धनलाल जाट, ग्राम विकास अधिकारी बाबरमल गायरी, कनिष्ठ सहायक रफीक मोहम्मद, सिराज मोहम्मद, खेमराज कड़ेला, वार्डपंच ऋषि खत्री, रमेश जाट, दर्पण चेचाणी, सत्यनारायण साहू, मनीष विजयवर्गीय, रतनलाल मेघवाल ने रवाना किया।

ट्रेंडिंग वीडियो