scriptराजस्थान की इस लोकसभा सीट में 1952 के बाद अब तक की सबसे बड़ी जीत, जानें इस सीट के बारे में | Lok Sabha Election 2019 Result Udaipur arjunlal meena | Patrika News

राजस्थान की इस लोकसभा सीट में 1952 के बाद अब तक की सबसे बड़ी जीत, जानें इस सीट के बारे में

locationउदयपुरPublished: May 24, 2019 04:44:44 pm

Submitted by:

madhulika singh

उदयपुर में अर्जुन ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

loksabha election result-2019: bjp leads on all 4 seats in bundelkhand

बुंदेलखंड के जालौन में कड़ा संघर्ष, चारों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे

उदयपुर. लोकसभा चुनाव में उदयपुर संसदीय क्षेत्र के गुरुवार को आए परिणाम में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल मीणा की अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। वर्ष 1952 से लेकर अब तक चुनाव के मीणा ने रिकार्ड तोड़ते हुए 4,37,914 वोट के अंतराल से जीते। इससे पूर्व वर्ष 2014 के चुनाव में ही मीणा 2,36,762 मतों से जीते थे। इस जीत में मीणा सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाले पहले प्रत्याशी है।
1952 से अब तक हुए चुनाव में दस बार कांग्रेस का परचम लहराया तो, तीन बार बीजेपी यहां से जीती और 1977 की लहर में बीएलडी से भानुकुमार शास्त्री जीते थे। उदयपुर से संसद में जाने वालों में तीन बार डॉ. गिरिजा व्यास पहुंची, इसके अलावा गुलाबचंद कटारिया, किरण माहेश्वरी, शांतिलाल चपलोत, रघुवीर सिंह मीणा भी जीतकर गए थे। पहली बार उदयपुर से मास्टर बलवंत सिंह मेहता जीतकर गए थे।
READ MORE : Video : कांग्रेस की बड़ी हार के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मांगा मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से इस्‍तीफा


दीया ने सर्वाधिक मत से जीत कारिकार्ड बनाया
राजसमंद लोकसभा में सर्वाधिक जीत का रिकार्ड दीयाकुमारी के नाम रहा। वर्ष 2009 में राजसमंद संसदीय सीट का गठन हुआ और उसके 2014 में हुए चुनाव में भाजपा के हरिओम सिंह राठौड़ 395705 मत से जीते थे और इस चुनाव में दीया कुमारी 551916 मत से जीतकर उन्होंने नया रिकार्ड बनाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो