उदयपुर कलेक्टर ने हर कलाकार को 500 रुपए की दी प्रोत्साहन राशि भारतीय लोक कला मंडल के 71 वें स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित हो रहे लोकानुरंजन मेले में पहुंचे जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठे प्रोत्साहन की घोषणा करते हुए हर कलाकार को ₹500 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की ।
25 से होगा राष्ट्रीय नाट्य समारोह इसके अतिरिक्त संस्था में 25 फरवरी से 01 मार्च 2022 तक ‘18 वां पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह’ आयोजित किया जाएगा जिसमें देश के प्रसिद्ध नाट्य निर्देशकों के नाटक मंचित होंगे। स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम संस्था के मुक्ताकाशी रंगमंच पर प्रतिदिन शाम 7 बजे से प्रदर्शित किए जाएंगे। समारोह में प्रवेश निःशुल्क रहेगा परन्तु कोविड-19 की गाइडलाइन की अनुपालना अनुसार मास्क पहने होने पर तथा वैक्सीनेशन लगे होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।