scriptलोकसभा चुनाव को लेकर उदयपुर के इस गांव में जवानों ने निकाला रूटमार्च | loksabha election root march in bhatewar by RPSF | Patrika News

लोकसभा चुनाव को लेकर उदयपुर के इस गांव में जवानों ने निकाला रूटमार्च

locationउदयपुरPublished: Apr 25, 2019 05:36:20 pm

Submitted by:

madhulika singh

आरपीएसएफ के जवानों ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए की अपील

CG news

RPSF के 600 हथियारबंद जवान तैनाती के बाद सालभर से बैठे हैं खाली

आरपीएसएफ के जवानों ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए की अपील

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. लोकसभा (Loksabha election 2019) चुनावों के मद्देनजर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने, शत प्रतिशत मतदान करने साथ ही कानून व्यवस्था बनाएं रखने व शांति पूर्वक मतदान करने की अपील के साथ वल्लभनगर विधानसभा के संवेदनशील व अतिसवेंदनशील मतदान केंद्रों में से एक भटेवर कस्बे में स्थानीय पुलिस व आरपीएसएफ के जवानों ने रूट मार्च निकाला।
READ MORE : लेकसिटी में गर्मी ने किए हाल बेहाल, स्कार्फ, कैप व छाते में नजर आ रहे लोग

खेरोदा थानाधिकारी मानसिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस व आरपीएसएफ के जवानों ने भटेवर कस्बे में पुराना चौराया बस स्टेंड, ब्रह्मपुरी मोहल्ला, पीपल चौक, सदर बाजार, बाइपास चौराहा, वल्लभनगर रोड, मुख्य बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में रूट मार्च किया। इस दौरान भटेवर चौकी प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा, सुरेश जाट, रणवीर सिंह, राम सिंह सहीत पुलिस व आरपीएसएफ के जवान मौजूद रहे। ( in photodemo pic)

ट्रेंडिंग वीडियो