scriptहैलो, मैंं व‍िधायक बोल रहा हूं.. मेरे बेटे को ब्‍लड कैंसर है..मुझे 15 लाख की जरूरत है…इस कॉल की हकीकत जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश | Loot With People By Fake Calls | Patrika News
उदयपुर

हैलो, मैंं व‍िधायक बोल रहा हूं.. मेरे बेटे को ब्‍लड कैंसर है..मुझे 15 लाख की जरूरत है…इस कॉल की हकीकत जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश

उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा बनकर दो उचक्कों ने जयपुर से कॉल कर सर्राफा व्यवसायी को पांच लाख रुपए की चपत लगा दी

उदयपुरJan 18, 2018 / 07:43 pm

Mohammed illiyas

accused arrested
उदयपुर . उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा बनकर दो उचक्कों ने जयपुर से कॉल कर सर्राफा व्यवसायी को पांच लाख रुपए की चपत लगा दी। उचक्‍के की पहचान चित्तौडगढ़़ के निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में इसी तरह की वारदात में करते पकड़े गए दोनों आरोपितों के रूप में होने पर व्यापारी ने बुधवार को यहां घंटाघर थाने में मामला दर्ज करवाया। घासा हाल कानजी का हाटा निवासी धनराज पुत्र रतनलाल जोशी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी मोती चौहट्टा में ज्वैलरी की दुकान है। नववर्ष पर एक जनवरी के दिन उसके मोबाइल पर कॉल आया और सामने वाले ने कहा कि फूलसिंह मीणा उदयपुर ग्रामीण विधायक बोल रहा हूं। मेरा एक परिचित जयपुर अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर है। आप तत्काल पांच लाख रुपए की व्यवस्था करवा दो, मैं मीटिंग खत्म होने के बाद दो घंटे में ही आपको पैसा लौटा दूूंगा। व्यवसायी भी उचक्के के झांसे में आ गया, उसने तुरंत ही जयपुर अपने मित्र कांतिभाई को कॉल कर पैसों की व्यवस्था करवाई और कॉल करने वाले आरोपित तक यह रकम पहुंचा दी। कुछ देर के बाद कॉलर ने व्यापारी को कॉल कर कहा कि उसे पैसे मिल गए और वह अब उसे वापस नहीं लौटाएगा। वारदात के बाद व्यापारी ने मामले की सूचना पुलिस को भी नहीं दी।

इस बीच, निम्बाहेड़ा में भी इसी तरह डग विधायक बनकर व्यवसायी ललित जैन को ठगते पुलिस ने पाली के रंजननगर निवासी सुरेश पुत्र भंवरलाल घांची तेली व जोधपुर जिले के ओसिया तहसील के केलावा कला हाल बिजेश कॉलोनी निवासी भौमसिंह पुत्र प्रतापसिंह राजपूत को पकड़ लिया। दोनों आरोपितों के फोटो सार्वजनिक होते ही उदयपुर के व्यवसायी धनराज जोशी ने जयपुर मित्र कानजी का उसका फोटो भेजा, वह देखते ही पहचान गए। इस पर जोशी ने घंटाघर थाने में आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया। पुलिस अब आरोपित को प्रोडक्शन वारंट से निम्बाहेड़ा से गिरफ्तार कर लाएगी।
READ MORE : उदयपुर में नगर निगम के निर्माण का क्षेत्रवासियों ने किया विरोध और बोले…ठेले वालों के लिए नाली बना रहे, हमारे लिए बजरी नहीं


निम्बाहेड़ा के व्यवसायी से 15 लाख ठगे
निम्बाहेड़ा कोतवाली थानाधिकारी दर्शनसिंह ने बताया कि कोटा के जवाहर नगर निवासी ललित पुत्र ज्ञानचंद जैन ने रिपोर्ट दी कि 11 जनवरी वह कोटा मैं था, तभी कॉल आया कि मैं झालावाड़ जिले की डग विधानसभा का विधायक रामचन्द्र सुनेरीवाल बोल रहा हूं, मेरे बेटे को ब्लड कैंसर है। उसे उपचार के लिए अहमदाबाद ले जा रहा हूं, मुझे 15 लाख रुपए की आवश्यकता है। जैन भी विधायक का पूर्व परिचित होकर उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानता था। मोबाइल पर विधायक की तरह आवाज आने पर जैन ने उसे 15 लाख रुपए निम्बाहेड़ा में दे दिए। 14 जनवरी को आरोपितों ने पुन: फोन कर 16 लाख मांगे। जैन ने शंका होते ही परिचितों को कॉल किया तो ठगी सामने आ गई।
यूं पकड़ा पुलिस ने
रिपोर्ट दर्ज होने पर सीआई दर्शनसिंह ने जाप्ते के साथ सादे वस्त्र में जैन को साथ लेकर उस व्यक्ति कि बताई जगह जेके चौराहा पहुंचे। वहां दो व्यक्ति आते ही पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।

Home / Udaipur / हैलो, मैंं व‍िधायक बोल रहा हूं.. मेरे बेटे को ब्‍लड कैंसर है..मुझे 15 लाख की जरूरत है…इस कॉल की हकीकत जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो