scriptवे अजमेर से उदयपुर घूमने आए थे , अचानक बाइक व स्कूटी सवार पीछे से आए और उनकी कार को रोक किया ये काम.. | Loot With Tourists, Accused Arrested, Ajmer, Udaipur | Patrika News

वे अजमेर से उदयपुर घूमने आए थे , अचानक बाइक व स्कूटी सवार पीछे से आए और उनकी कार को रोक किया ये काम..

locationउदयपुरPublished: Jun 19, 2019 11:50:09 am

Submitted by:

madhulika singh

– अम्बामाता थाना पुलिस ने की कार्रवाई, अजमेर Ajmer के पर्यटकों से नकदी व जेवर लूटे Loot With Tourists

loot

आजमगढ़ में लूट

उदयपुर. अम्बामाता थाना पुलिस ने चाकू दिखाकर पर्यटकों के साथ लूटपाट loot with tourists करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी चेनाराम पचार ने बताया कि राधाविहार कॉलोनी अजमेर Ajmer निवासी विमलेश कुमार पुत्र दुर्गेश अग्रवाल अपनी पत्नी व मित्रों के साथ कार उदयपुर Udaipur घूमने आए थे। 7 जून को रात करीब 9.30 बजे वे बड़ी पाल से रामपुरा रोड की तरफ घूमने गए तभी पीछे से एक बुलेट बाइक व स्कूटी पर पांच आए और उनकी कार को रोक लिया। आरोपियों ने पर्यटकों को चाकू दिखाकर परिवादी की सोने की चेन, दो मोबाइल, नकदी उसकी पत्नी व साथियों के भी पर्स, नकदी व गाड़ी में रखे कागजात व चाबी छीनकर ले गए। मामला दर्ज होने पर टीम ने एएसआई नारायणसिंह के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल महेन्द्रसिंह, दलपत व अन्य ने तफ्तीश की तो पता चला कि पर्यटक स्थलों पर दूधतलाई क्षेत्र में बदमाश प्रवृत्ति का आरोपी चिराग उर्फ श्रवण सालवी अपने साथी लव, पिन्टू, सन्नी, चेचू के साथ घूमता रहता है। पिछले सप्ताहभर से नजर नहीं आ रहे। आरोपी का अपराध क्षेत्र घंटाघर व सूजरपोल क्षेत्र रहा है। पांचों आरोपी बेरोजगार हैंं लेकिन इनके शौक काफी महंगे हैंं।
पुलिस ने किशनपोल निवासी श्रवण उर्फ चिराग पुत्र गोपाल सालवी को पकड़ते हुए पूछताछ की तो उसने कानजी का हाटा घंटाघर निवासी गौरव उर्फ पिन्टू पुत्र गौरीशंकर वैष्णव, रावजी का हाटा निवासी वीरेन्द्रसिंह उर्फ लव पुत्र रामसिंह राजपूत, छोटा कुम्हारवाड़ा मोती चोहट्टा निवासी सुनील उर्फ सन्नी पुत्र अरविंद मोची व महावतवाड़ी घंटाघर निवासी मोहम्मद आरीफ उर्फ चेचू पुत्र युनूस खां के साथ मिलकर पर्यटकों के साथ लूटपाट करना कुबूल किया। पुलिस ने बाद में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी शातिर अपराधी है। इनके विरुद्ध पूर्व में हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, आम्र्स एक्ट एवं पर्यटन अधिनियम के कई मामले घंटाघर, सूरजपोल, हाथीपोल, भूपालपुरा, गोवर्धनविलास, प्रतापनगर थानों में दर्ज होकर विचाराधीन है। पूछताछ में आरोपी ने घटना वाले दिन ही उसी दिन सीसारमा रोड पर लव गार्डन मे भी दो युवको से मोबाइल छीनने की वारदात स्वीकारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो