scriptमहाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह : राज्य स्तरीय प्रतिभाशाली विद्यार्थी होंगे सम्मानित | Maharana Mewar Foundation Award Ceremony, City Palace, Udaipur | Patrika News

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह : राज्य स्तरीय प्रतिभाशाली विद्यार्थी होंगे सम्मानित

locationउदयपुरPublished: Feb 15, 2018 05:27:36 pm

Submitted by:

madhulika singh

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 36वां वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह 11 को

mmcf
उदयपुर . महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन की ओर से शैक्षणिक, सह शैक्षणिक एवं खेलकूद के क्षेत्र में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिए जाने वाले राज्य स्तरीय सम्मान की सूची बुधवार को जारी कर दी गई। वर्ष 2016-2017 में छात्र-छात्राओं को श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए 11 मार्च को होने वाले 36वें महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन वार्षिक अलंकरण सम्मान समर्पण समारोह में सम्मानित किया जाएगा। वार्षिक अलंकरण सम्मान समारोह के संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि इस अलंकरण के लिए वर्ष 2017 के 23 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया गया है। भामाशाह सम्मान के तहत 11,001 रुपए की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। इसी तरह महाराणा राजसिंह अलंकरण के लिए वर्ष 2017 की श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए 17 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। महाराणा राजसिंह सम्मान के तहत 11,001/- रु. की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। इसी तरह महाराणा फतह सिंह अलंकरण के लिए इस वर्ष 62 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया गया है। महाराणा फतहसिंह सम्मान के तहत 5001 रुपए की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो