scriptMaharana Pratap Udaipur Airport ranked second among 56 domestic airports in country, Customer Satisfaction Survey | देश के 56 एयरपोटर्स में दूसरे स्थान पर है राजस्थान का ये हवाईअड्डा | Patrika News

देश के 56 एयरपोटर्स में दूसरे स्थान पर है राजस्थान का ये हवाईअड्डा

locationउदयपुरPublished: Aug 17, 2023 11:59:04 am

Submitted by:

Kirti Verma

महाराणा प्रताप उदयपुर एयरपोर्ट को नॉन मेट्रो एयरपोर्ट की श्रेणी में देश के 56 घरेलू हवाई अड्डों में दूसरा स्थान मिला है। इस बार भोपाल पहले नंबर पर रहा, जबकि तीसरे स्थान पर देहरादून एयरपोर्ट रहा।

photo_6265054845077672302_x.jpg

उदयपुर. महाराणा प्रताप उदयपुर एयरपोर्ट को नॉन मेट्रो एयरपोर्ट की श्रेणी में देश के 56 घरेलू हवाई अड्डों में दूसरा स्थान मिला है। इस बार भोपाल पहले नंबर पर रहा, जबकि तीसरे स्थान पर देहरादून एयरपोर्ट रहा। उदयपुर एयरपोर्ट ने कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे में यह उपलब्धि हासिल की है । दरअसल, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से निर्धारित सर्विस क्वालिटी मापदंडों को ध्यान में रखकर साल में दो बार ग्राहक संतुष्टि सर्वे कराया जाता है। इसमें जनवरी से जून, 2023 के सर्वे में उदयपुर एयरपोर्ट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। गौरतलब है कि 2016 से लगातार पहले तीन स्थानों पर उदयपुर एयरपोर्ट ने अपना स्थान बनाए रखा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.