उदयपुर

उदयपुर में यहां फंदे पर लटका मिला युवक, ससुराल पक्ष ने मौत को संदिग्‍ध मानते हुए निष्पक्ष करवाई की मांग की

युवक के ससुराल पक्ष द्वारा पीएम मेडिकल बोर्ड से कराने एवं निष्पक्ष जांच की मांग की

उदयपुरMay 15, 2019 / 05:20 pm

madhulika singh

Suicide

हेमन्त गगन आमेटा/वल्लभनगर. वल्लभनगर थाना क्षेत्र के रणछोड़़पुरा गांव में एक युवक नेे कमरे में पंखे सेे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के ससुराल पक्ष द्वारा मौत को संदिग्‍ध मानते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने एवं निष्पक्ष जांच की मांग की गई। वल्लभनगर पुलिस ने शव को वल्लभनगर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में रखवाया गया है। वल्लभनगर सीएचसी पर मेडिकल बोर्ड के लिए तीन चिकित्सक नहींं होने के कारण पोस्टमार्टम नहींं हो सका है। इस पर बुधवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। सीआई महिपाल सिंह ने बताया कि रणछोडपुरा में युवक नारायण पुत्र भोला डांगी 35 वर्ष ने पंखे सेे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतक के ससुर धन्ना डांगी ने मौत को संदिग्ध बताते हुुए निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है। मृतक के ससुर द्वारा मृतक के भाई परिवार वालों के बीच जमीन विवाद होने की बात भी सामने आइ ज‍िसको लेकर भी जांच की जा रही है। मृतक के ससुर धन्ना डांगी की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.