उदयपुर

आयुर्वेदिक अस्पताल के कंपाउंडर ने इस वजह से दे दी जान..

वल्लभनगर थाना के इंटाली में कार्यरत कंपाउंडर ने किराए के मकान में लगाई फांसी

उदयपुरJan 18, 2019 / 08:49 pm

madhulika singh

suicide threat to railway

हेमन्त आमेटा/ भटेवर. वल्लभनगर थाना क्षेत्र के इंटाली गांव में आयुर्वेदिक अस्पताल में कार्यरत कंपाउंडर ने शुक्रवार को किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वल्लभनगर थाने के सीआई फूूलचंद टेलर ने बताया कि थाना क्षेेेत्र के इंटाली में आयुर्वेदिक अस्पताल में कार्यरत कंपाउंडर कचरूलाल पुत्र उदयलाल मीणा 54 वर्ष निवासी डुंगला वाणी, थाना घंटाली जिला प्रतापगढ ने किराए के मकान मे पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे की सूचना पर वल्लभनगर थाना से पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंंचा और लाश को नीचे उतारकर साक्ष्य जुटाते हुए जांच पडताल की।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टता आयुर्वेदिक कंपाउंडर पिछले कुछ दिनोंं से किसी कारणवश मानसिक अवसाद होने के साथ साथ हार्ट पेशेंट भी था। इसी के चलते कंपाउंडर ने आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलने के बाद कंपाउंडर के परिजन इंटाली गांंव में पहुंंचे। वल्लभनगर पुलिस ने परिजनोंं के आने के बाद वल्लभनगर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनोंं को सुपुर्द किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.