उदयपुर

मुम्बई से आया युवक , गांव में एंट्री से पहले ही चैकअप के बाद उदयपुर रैफर

मंगलवार को मुम्बई से फ्लाइट मेंं आए युवक को गांव में एंट्री और घर जाने से पहले ही चैकअप कर संदिग्ध लगने पर जांच के लिए उदयपुर रैफर कर दिया

उदयपुरJun 03, 2020 / 06:04 pm

madhulika singh

मेनार. कोविड 19 महामारी को लेकर हर विभाग सतर्क है। मेनार में 24 घण्टे निगरानी दल और मेनार सीएचसी की आरआरटी टीम ऑन कॉल अलर्ट पर है। अब तक सैैकडोंं प्रवासी लौट चुके हैंं । इसी क्रम में मंगलवार को मुम्बई से फ्लाइट में आए युवक को गांव में एंट्री और घर जाने से पहले ही चैकअप कर संदिग्ध लगने पर जांच के लिए उदयपुर रैफर कर दिया। यहां निगरानी दल के पंचायत सहायक रमेश जोशी की सतर्कता दिखी उन्हें सूचना मिली कि‍ एक प्रवासी कुछ ही देर में मेनार डाक बंगला पहुंंचेगा। निगरानी दल ने चिकित्सा टीम को सूचित किया युवक का तापमान और स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान कोरोना लक्षण दिखने पर डॉ.राहुल आमेटा द्वारा जांच के लिए उदयपुर रैफर कर दिया गया । डॉ. आमेटा ने बताया कि‍ 39 वर्षीय युवक को जांच के लिए उदयपुर रैफर किया है । युवक को 6- 7 दिन से गले में खराश और हल्के दर्द की शिकायत थी । वहींं तापमान भी सामान्य से अधिक था इस दौरान निगरानी दल के अलावा मेनार सीएचसी टीम के दीपक मेनारिया , सुरेंद्र सिंह , जितेंद्र गुर्जर आदि मौजूद थे। एम्बुलेंस से रैफर युवक का सैम्पल लेने के बाद शाम को मेनार लौट आया जो घर नहींं जाकर खुद कुएंं पर क्वारन्टीन हो गया । इधर कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में सन्नाटा पसरा रहा । पिपली चौक के बनाये नाके पर खेरोदा पुलिस के जवान तैनात रहे। इस दौरान पुलिस जवानोंं ने ग्रामीणोंं से मास्क लगाने की अपील की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.