scriptमंगल कलश स्थापना में उमड़े श्रद्धालु | mangal kalash sthapna programe | Patrika News

मंगल कलश स्थापना में उमड़े श्रद्धालु

locationउदयपुरPublished: Jul 18, 2019 02:33:49 am

Submitted by:

surendra rao

भक्तामर पाठ 18 से

mangal kalash sthapna programe

मंगल कलश स्थापना में उमड़े श्रद्धालु

उदयपुर. पारसोला दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में चातुर्मास के लिए विराजित विमदसागर महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में बुधवार को मंगल कलश स्थापना हुई।
स्थानीय समाज अध्यक्ष जयन्तिलाल कोठारी, उपाध्यक्ष सूरजमल कड़वावत, चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश मुंगडिय़ा ने बताया कि शकुन्तला जैन परिवार कोटा ने आचार्यश्री का पाद प्रक्षालन किया। वहीं, मांगीलाल भंवरलाल कोठारी परिवार बांसवाड़ा ने शास्त्र और पचोरी विनोद कुमार ने वस्त्र भेंट किए।
इसी तरह, पण्डि़त कीर्तीश वगेरिया के निर्देशन में चातुर्मास मंगल कलश योगेश रमेश करेजरिया परिवार, भक्तामर कलश अरविन्द भाई जैन अहमदाबाद एवं वाचना कलश सूरजमल जिवन्धर सेठ परिवार पारसोला वालों ने लिया। इन तीनों कलश की स्थापना बड़े मन्दिर श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर मेें हुई। बता दें,१८ जुलाई से ३१ अगस्त तक भक्तामर पाठ किया जाएगा। सांयकाल मंगल आरती एवं आनन्द यात्रा कार्यक्रम हुआ।
ब्राह्मण समाज ने की प्रतिभाओं के सम्मान पर चर्चा
फतहनगर. विप्र फाउंडेशन (सर्व ब्राह्मण समाज) फतहनगर सनवाड़ की बैठक हुई। बैठक में तहसील उपाध्यक्ष कृष्णगोपाल ने फाउंडेशन की गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने पर चर्चा की। इस दौरान नगर अध्यक्ष पद पर हरीश पंचोली, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश दाधीच, उपाध्यक्ष शिव प्रकाश दाधीच, फतहलाल शर्मा, ललित त्रिपाठी, सुनिल सुखवाल, महावीर शर्मा, भरत शर्मा, महामंत्री मदन पालीवाल, लवली त्रिपाठी, दीपक पालीवाल, श्रीराम शर्मा, कुसंवत पुरोहित, महेश जोशी, राधेश्याम शर्मा को मनोनित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो