scriptज‍िस पानी से बुझती है 22 गांवों की प्‍यास, वहां बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी.. ये है कारण.. | Mansi Wakal Scheme, Udaipur | Patrika News

ज‍िस पानी से बुझती है 22 गांवों की प्‍यास, वहां बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी.. ये है कारण..

locationउदयपुरPublished: Dec 01, 2018 05:41:54 pm

Submitted by:

surendra rao

www.patrika.com/rajasthan-news

mansi wakal scheme pipe leakage

ज‍िस पानी से बुझती है 22 गांवों की प्‍यास, वहां बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी.. ये है कारण..

उदयपुर. झाड़ोल. उपखण्ड क्षेत्र में मानसी वाकल 22 गांवों की योजना में झाड़ोल के गांवों में पाइप लाइन से सप्लाई हो रही है। तीन माह से गोराणा -झाड़ोल मार्ग के सालुखेड़ा के पास पाइप लाइन लिकेज होने से मानसी वाकल का पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया लेकिन ध्यान नहीं देने से हर रोज पानी व्यर्थ बह रहा है । जिससे झाड़ोल, बीड़ा, आवरड़ा, ब्र्राह्मणों का खेरवाड़ा, चन्दवास, मालपुर आदि गांवों में पूरा पानी नहीं पहुंच रहा है। कई गांवों में मानसी वाकल की टंकी खाली पड़ी है, जिससे ग्रामीण पानी के लिए दूर दराज के क्षेत्र में भटक रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन पाइप लाइन लिकेज हो जाती है। जिससे परेशानी होती है। इस संबंध में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुबोध कुमार ने बताया कि सालुखेड़ा के पास पाइप लाइन लिकेज होने की सूचना मिली है। कल तक पाइप लाइन दुरुस्त करवा दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो