scriptभामाशाहों से दान के मामले में प्रदेश में कई जिले पिछड़े | Many districts in the state are backward in the matter of donation | Patrika News

भामाशाहों से दान के मामले में प्रदेश में कई जिले पिछड़े

locationउदयपुरPublished: Sep 11, 2021 06:24:21 pm

Submitted by:

surendra rao

जुलाई माह की रैंकिंग में प्रदेश के २३ जिले टॉप टेन से नीचेसंभाग के तीन जिले टॉप टेन रैंकिंग में भी नहीं बना पाए स्थान

Many districts in the state are backward in the matter of donation

भामाशाहों से दान के मामले में प्रदेश में कई जिले पिछड

उदयपुर. ज्ञान संकल्प पोर्टल के विकल्प डोनेट टू ए स्कूल के माध्यम से हर माह भामाशाहों से दान मिल रहा है। जुलाई माह की जारी रैंकिंग में प्रदेश के कई जिले फिसड्डी साबित हुए हैं। उदयपुर संभाग की बात करें तो चार जिले टॉप टेन में भी स्थान नहीं बना पाए हैं।
यह है डोनेट टू ए स्कूल योजना: ज्ञान संकल्प पोर्टल में डोनेट टू ए स्कूल योजना के जरिये दानदाता देश में कहीं से भी स्कूल की सुविधाओं के विकास के लिए दान दे सकते हैं, इसक ी शुरुआत 6 अगस्त, २017 से हुई थी। इस योजना में दान करने वालों को टैक्स में भी छूट मिलती है। अगर भामाशाह या दानदाता राशि के स्थान पर स्कूलों में विकास कार्य कराना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी इस योजना में है।
संभाग के ये जिले फिसड्डी
प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला 14वें स्थान पर रहा है। इसे जिले में 17हस्तांतरण हुए और 67010 राशि प्राप्त हुई। इसी तरह डूंगरपुर जिले की रैंक 16 वें स्थान पर रही। यहां 30 हस्तांंतरण हुए और 61271 रुपए की राशि प्राप्त हुई। इसी तरह उदयपुर जिला 19वें स्थान पर रहा। यहां 107 हस्तांतरण हुए है और 53829राशि प्राप्त हुई।
जिलों के पिछडऩे का यह रहा कारण
जिलों के पिछडऩे का कारण यह है कि इन जिलों से भामाशाह का दान कम मिले हैं।
ये जिले नहीं बना पाए टॉप टेन में स्थान
रैंक जिला हस्तांतरण राशि
11 जैसलमेर 69 105421
12. धौलपुर 16 92100
13. बूंदी 28 67480
14. प्रतापगढ़ 17 67070
15. भीलवाड़ा 80 65492
16 डूंगरपुर 30 61271
17 अजमेर 227 60303
18 जयपुर70 54463
19. उदयपुर 107 53829
20 टोंक 09 46100
21. बारां 07 44500
22. अलवर 25 34357
23. बीकानेर 22 33483
24. जोधपुर 15 30400
25. बाड़मेर २० 29852
26. भरतपुर 06 19750
27. करौली 14 15400
28. सिरोही 10 8360
29. जालोर 06 6810
30. झालावाड़ 04 6300
31. सवाईमाधोपुर 07 2680
32. हनुमानगढ़ 11 2270
33. दौसा 0 0
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो