scriptचलती बस से गिरने पर युवक की मौत को लेकर बस मालिक और परिजनों के बीच आखिर सुलझा व‍िवाद | Mautana On Death, Man Died In An Accident, Udaipur | Patrika News

चलती बस से गिरने पर युवक की मौत को लेकर बस मालिक और परिजनों के बीच आखिर सुलझा व‍िवाद

locationउदयपुरPublished: Nov 20, 2019 08:21:35 pm

Submitted by:

madhulika singh

चलती बस से गिरकर मरे युवक का मामला, 41 हजार रुपए की मौताणा राशि पर विवाद सुलझा

झाड़ोल. चलती बस से गिरकर काल का ग्रास बने युवक की मौत को लेकर बस मालिक और परिजनों के बीच मंगलवार को 41 हजार रुपए की मौताणा राशि पर विवाद सुलझा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हुआ। बाद में शव परिजनों को सौंपा गया। जानकारी के अनुसार कितावतों का वास निवासी रमेश (35) पुत्र समा सोमवार को गोगुंदा से पानरवा वाया ओगणा निजी बस में बैठकर घर जा रहा था। तभी चलती बस में नियंत्रण खोकर वह नीचे गिर गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बाद में निजी बस चालक व परिचालक बस को मौके पर छोडकऱ भाग गए। सूचना पर जमा ग्रामीणों ने यहां हंगामा किया। सूचना पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार मय जाप्ता मौका स्थल पर पहुंचे और समझाइश के प्रयास किए। ग्रामीणों ने मौका स्थल पर बस मालिक को बुलाने की जिद की। रातभर वार्तालाप का दौर जारी रहा। बाद में मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच 41 हजार में मौताणा विवाद समाप्त हुआ। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। इससे पहले एक बार माहौल बिगडऩे की सूचना पर स्थानीय थाने की ओर से अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो