scriptशक्तावत नहीं ले सके राजस्थानी में, धर्मनारायण जोशी ने ली संस्कृत में शपथ… | Mavli MLA Dharamnarayan Joshi, Gajendra singh Shaktawat | Patrika News

शक्तावत नहीं ले सके राजस्थानी में, धर्मनारायण जोशी ने ली संस्कृत में शपथ…

locationउदयपुरPublished: Jan 16, 2019 05:06:14 pm

– विधानसभा में पहला दिन

मुकेश हिंगड़/उदयपुर . विधानसभा सत्र के पहले दिन मंगलवार को संभाग के विधायकों ने भी शपथ ली। इसके साथ ही उन्होंने सवाल लगाने की तैयारी पूरी कर ली। चौदहवीं विधानसभा में सर्वाधिक सवाल लगाने वाले विधायक फूलसिंह मीणा ने पहले ही दिन सवालों की लम्बी सूची तैयार कर ली। पन्द्रहवीं विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर बने उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। उदयपुर की आठों विधानसभा से सात सदस्यों ने हिन्दी भाषा में ही शपथ ली, वहीं पहली बार विधानसभा पहुंचे मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने संस्कृत भाषा में शपथ ली। वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेन्द्रसिंह शक्तावत ने राजस्थानी भाषा में शपथ लेने की इच्छा जाहिर करते हुए स्पीकर से आग्रह किया लेकिन वैधानिक बाध्यता के कारण वह ऐसा नहीं कर सके।
READ MORE : एक वोट से विधानसभा चुनाव हारने वाले भारतीय चुनाव इतिहास के दूसरे व्यक्ति है डॉ सीपी जोशी..

ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने 30 सवाल तैयार किए, जिन्हें वे बुधवार को लगाएंगे। सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा ने 40 सवाल तैयार किए तो झाड़ोल के बाबूलाल ने 30 सवाल तैयार किए। कुछ ने विधानसभा में सवाल दे भी दिए तो कुछ बुधवार को लगाएंगे। वल्लभनगर विधायक शक्तावत ने फिलहाल सवाल नहीं लगाए हैं, वे अब तैयारी कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो