script

corona udaipur update रूला रहा कोरोना, एक दिन में 673 पॉजिटिव, एक की मौत

locationउदयपुरPublished: Jan 26, 2022 07:43:49 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

रूला रहा कोरोना, एक दिन में 673 पॉजिटिव, एक की मौत

Gujarat corona : एक दिन में 25 की मौत, 13805 नए मरीज

Gujarat corona : एक दिन में 25 की मौत, 13805 नए मरीज

– लगातार बढ़ती जा रही संख्या, लोग बेपरवाह
– होम आइसोलेशन वाले घूम रहे सडक़ों पर
– एक दूसरे के सम्पर्क वाले मरीजों की बढ़ रही संख्या, फोलोअप नहीं
उदयपुर. कोरोना की तीसरी लहर में लापरवाही के कारण लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में भी एक वृद्धा की कोरोना से मौत हो गई तथा रिकॉर्ड 673 नए मरीज पॉजिटिव सामने आए है। अभी शहर के कोई गली मोहल्ला खाली नहीं है जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं हो, फिर भी लोग बेपवाह होकर सडक़ों पर खुलेआम घूम रहे है। सोशल डिस्टेसिंग तो छोड़ों मास्क तक नहीं लगा रहे। वैवाहिक से लेकर छोटे-मोटे कार्यक्रमों में आ-जा रहे है। होम आइसोलेशन में चल रहे मरीजों की चिकित्सा विभाग द्वारा फोलोअप नहीं करने से वे बाहर घूमकर कई लोगों को संक्रमित कर रहे है। एक दिन में आई रिपोर्ट में भी 225 मरीज अकेले क्लोज कांटेक्ट के कारण संक्रमित हुए है। बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सक लगातार लोगों को सावचेती व मास्क लगाने के साथ ही वैक्सीन की हिदायत दे रहे है।

एक वृद्धा की मृत्यु
कोरोना महामारी में तीसरी लहर में अब तक 760 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। बुधवार को भी 81 वर्षीय महिला ने एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

लगातार बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को 3148 मरीजों की जांच होने पर 2475 नेगेटिव तथा 673 पॉजिटिव मरीज संक्रमित पाए गए। नए मरीजों की संख्या को मिलाकर अब तक कुल मरीजों की संख्या 67819 हो गई। इन मरीजों में 62888 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है। 4171 मरीज एक्टिव है तथा 4070 होम आइसोलेशन में है। अब तक कुल 760 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

सभी इलाके में बीमार है
कोरोना महामारी के बीच सर्दी के तेवर ने अभी घर-घर में लोगों को बीमार कर रखा है। हर घर में सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीज है। लोग अपने स्तर पर ही े दवाई लेकर काम चला रहे है, हालत बिगडऩे पर अस्पताल आ रहे है। इतना ही नहीं कोविड टेस्ट के किट से भी जांच कर रहे है। पॉजिटिव आने पर उसकी भी सूचना चिकत्सा विभाग को नहीं दे रहे। अभी शहर के साथ ही जिले में काफी पॉजिटिव मरीज है। रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में आए 673 पॉजिटिव मरीजों में 360 शहर के व 313 ग्रामीण इलाके के मरीज है। इसके अलावा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 86 वॉरियर्स भी इसकी चपेट में है। शहर में पॉजिटिव मरीजों में 185 नए मरीज तथा 125 क्लोज कान्टेक्ट व तीन बाहर से आने वाले मरीज शामिल है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में 169 नए मरीज व 105 मरीज एक दूसरे के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए है।

कुल कोविड मरीज- 67819
ठीक हो चुके मरीज-62888
होम आइसोलेशन में मरीज- 4070
एक्टिव केस-4171
मृत्यु-760

ट्रेंडिंग वीडियो