scriptएमबी ने दर्ज की पहली बड़ी जीत, एक दिन में रिकॉर्ड 71 डिस्चार्ज | MB records first major win, record 71 discharges in one day | Patrika News

एमबी ने दर्ज की पहली बड़ी जीत, एक दिन में रिकॉर्ड 71 डिस्चार्ज

locationउदयपुरPublished: May 29, 2020 09:22:23 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– कोरोना से जंग में बड़ी सफलता- कोरोना फ्री रहा गुरुवार: सभी 608 नमूने नेगेटिव

एमबी ने दर्ज की पहली बड़ी जीत, एक दिन में रिकॉर्ड 71 डिस्चार्ज

एमबी ने दर्ज की पहली बड़ी जीत, एक दिन में रिकॉर्ड 71 डिस्चार्ज

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. अब तक कोरोना वायरस से जूझ रहे महाराणा भूपाल हॉस्पिटल ने कोविड-19 से लोहा लेकर इससे जीत का पहला पर्दा हटाया है, गुरुवार को एक ही दिन में एक साथ 71 लोगों को डिस्चार्ज कर यह जता दिया कि हम हर हाल में कोरोना से ये जंग जीतेंगे ही। हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने बताया कि बुधवार को भी एक साथ 26 लोगों को डिस्चार्ज किया गया था, लेकिन यह संख्या अब तक की सबसे बड़ी सफलतम संख्या है। इसके साथ ही दूसरी खुशखबरी ये रही कि अर्से बाद पूरे दिन में एक भी व्यक्ति पॉजिटिव सामने नहीं आया, जबकि दिन भर में 608 नमूनों की चार अलग-अलग रिपोर्ट जारी की गई, सभी नेगेटिव निकले।
——
608 नमूने एक दिन में नेगेटिव

उदयपुर के लिए बीता गुरुवार ना केवल चिकित्सा विभाग और प्रशासनिक हल्के के लिए बल्कि आमजन के लिए बेहद खुशियों भर दिन लेकर आया। अर्से बाद ऐसा अवसर आया कि सुबह से देर शाम तक एक भी मामला पॉजिटिव नहीं आया। इसे कोरोना फ्री गुरुवार कहा जा सकता है। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि दिन भर में चार रिपोर्ट मिली और सभी में सभी नमूने नेगेटिव मिले।
———-
ऐसे जारी होती रही खुशियों की रिपोर्ट
– पहली रिपोर्ट: पहली रिपोर्ट दोपहर करीब सवा दो बजे जारी की गई, इसमें 78 नमूने थे, जो सभी नेगेटिव निकले।

– दूसरी रिपोर्ट: दूसरी रिपोर्ट शाम करीब सवा छह बजे जारी की गई, इसमें 169 नमूनों में से सभी नेगेटिव निकले।
– तीसरी रिपोर्ट: तीसरी रिपोर्ट शाम करीब सात बजे जारी की गई, इसमें 116 नमूने थे, जो सभी नेगेटिव निकले।
– चौथी रिपोर्ट: चौथी रिपोर्ट पौने नौ बजे जारी की गई, जिसमें कुल 245 नमूने, सभी नेगेटिव निकले।
– चारों रिपोर्ट मिलाकर कुल 608 नमूने जारी किए गए जो सभी नेगेटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है।
——–
कुल पॉजिटिव – 523

कुल सुरक्षित- 162, एसएसबी एमबी – 115, बेडवास जीबीएच जनरल- 25, पेसिफिक उमरड़ा- 22
डिस्चार्ज: कुल 92 एसएसबी एमबी

——-
ऐसे हुई स्क्रीनिंग

शहर स्क्रीनिंग प्रभारी डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि गुरुवार को कुल 286 नमूने लिए गए। बुधवार को देर शाम मंडी की नाल से सामने आए एक पॉजिटिव को गुरुवार सुबह भर्ती करवाया है।
– यूपीएचसी धानमंडी- 94
– कृषि उपज मंडी- 67
– अरावली हॉस्पिटल- 94

– होटल- 31
—–

भर्ती मरीज
एमबी- 172

बेड़वास जीबीएच जनरल- 158
पेसिफिक उमरड़ा- 110

कुल भर्ती – 440
——

गुरुवार को ओपीडी में कुल 161 लोग स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे, जबकि पिछले 24 घंटों में 102 नमूने जांचे गए, जबकि एक पॉजिटिव मरीज भर्ती किया गया। कुल 430 में से अब तक 254 डिस्चार्ज किए गए हैं, जबकि यहां हुई चार मौतों को मिलाकर डिस्चार्ज सूची में 258 लोगों को शामिल किया गया है। जिसमें से गुरुवार को 71 डिस्चार्ज किए गए। 25 के रिपीट टेस्ट किए गए। भर्ती 197 रोगियों में से 101 पॉजिटिव आए जबकि 96 नेगेटिव मिले हैं, वहीं गुरुवार को भर्ती चार में से एक पॉजिटिव तीन नेगेटिव रहे।
डॉ. सुमन, अधीक्षक, एमबी हॉस्पिटल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो