जिंदगी ने कदम-कदम पर दी मुश्किलें लेकिन नहीं मानी हार, मिलिए, जीत का जज्बा सिखाने वालीं पीटीआई अंजू से
उदयपुरPublished: Dec 04, 2022 10:23:31 pm
पीटीआई अंजू ने साबित किया महिलाएं भी हो सकती हैं बेहतर कोच, गाइड, उदयपुर के राउमावि मनवाखेड़ा में शारीरिक शिक्षक अंजू चौधरी स्कूली बच्चों का खेलों में संवार रहीं भविष्य, मास्टर ट्रेनर के रूप में दे रहीं पिछले 7 सालों से आत्मरक्षा प्रशिक्षण
मधुलिका सिंह/उदयपुर. हर रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़े हैं, ऐ जिंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं.. कुछ ऐसे ही हौसले लेेकर जिंदगी की मुश्किलों का सामना करती आई है उदयपुर के राउमावि मनवाखेड़ा में शारीरिक शिक्षक और सेल्फ डिफेंस मास्टर ट्रेनर अंजू चौधरी। अंजू चौधरी ने पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्र में अपनी एक जगह बनाई है। दरअसल, पीटीआई का नाम सुनते ही लोग केवल पुरुष पीटीआई के बारे में ही सोचते हैं। लेकिन, महिलाएं भी कोच हो सकती हैं या किसी स्पोट्र्स का गाइडेंस दे सकती हैं, ये सुनकर उन्हें आश्चर्य होता है। ये एक चुनौती ही थी और इसके बाद आत्मरक्षा प्रशिक्षक के रूप में एक और नई चुनौती सामने आई। कुछ भी ना जानते हुए भी इसके लिए खुद को तैयार किया और अब एक मास्टर ट्रेनर बन कर हजारों छात्राओं और शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दे चुकी हैं।