script

श‍िक्षक द‍िवस पर पढ़ें उदयपुर की इस द‍िव्‍यांग श‍िक्षि‍का की कहानी जो नदी पार करके बच्चों को पढ़ाने जाती हैं..

locationउदयपुरPublished: Sep 05, 2019 05:37:36 pm

Submitted by:

madhulika singh

भारत में 5 सितम्बर 2019 को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। गुरु—शिष्यों के रिश्तों से जुड़ी तमाम कहानियां सुनने व पढ़ने को मिल रही हैं। शिक्षक दिवस 2019 के मौके पर आईए हम आपको मिलवाते हैं एक ऐसी शिक्षिका से ज‍िसने शारीरिक विषमता को अपने शिक्षण कार्य पर हावी नहीं होने दिया, सब करते हैं इन्हें सैल्यूट

श‍िक्षक द‍िवस पर पढ़ें उदयपुर की इस द‍िव्‍यांग श‍िक्षि‍का की कहानी जो नदी पार करके बच्चों को पढ़ाने जाती हैं..

श‍िक्षक द‍िवस पर पढ़ें उदयपुर की इस द‍िव्‍यांग श‍िक्षि‍का की कहानी जो नदी पार करके बच्चों को पढ़ाने जाती हैं..

चंदनसिंह देवड़ा/उदयपुर. व‍िपरीत पर‍िस्थितियों मेंं भी हार ना मानना, उनका सामना कर के आगे बढ़ते रहना और धैर्य बनाए रखना हर क‍िसी के बस की बात नहीं होती। कई लोग बीच सफर में हार मान जाते हैं तो कोई सफर ही छोड़ देते हैं। लेक‍िन उदयपुर की श‍िक्ष‍िका ने ऐसा नहीं क‍िया ना तो उन्‍होंने व‍िपरीत हालातों के आगे घुटने टेके और ना ही सफर बीच में छोड़ा। हम बात कर रहेे हैैं बूझड़ा गांव स्थित थलाफला राजकीय प्राथमिक विद्यालय में उदयपुर की विशेष योग्यजन शिक्षिका चित्रा दांतिया की । इस विद्यालय में चित्रा पिछले 12 साल से सेवाएं दे रही हैं। वह दस सालों तक ऑटो से मुख्य सडक़ पर उतरतीं और फिर 2 किमी पैदल रास्ता जिसमें नदी पार कर विद्यालय जाती रही लेकिन कभी शारीरिक विषमता को इस गुरु ने अपने शिक्षण कार्य पर हावी नहीं होने दिया। यहां करीब 57 बच्चे हैं। दो कमरों में चलने वाले स्कूल में यह शिक्षिका पढ़ाई के अलावा बच्चों को मोबाइल के जरिये डिजिटल जानकारी देने के साथ पेंटिग सिखाती हैं। प्रधानाध्यापक का चार्ज भी इन्हीं के पास होने से विभागीय काम भी करना पड़ता है। विद्यालय में एक अन्य विशेष योग्यजन शिक्षक दयालाल तेली भी बच्चों को व्यावहारिक शिक्षा पर जोर देते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो