scriptvideo : उदयपुर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं ठोस कचरा प्लांट का काम जल्दी हो ताकि शहर मॉडल सिटी बन सके | Meeting On Solid Waste Management And Model City, Udaipur | Patrika News

video : उदयपुर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं ठोस कचरा प्लांट का काम जल्दी हो ताकि शहर मॉडल सिटी बन सके

locationउदयपुरPublished: May 15, 2019 02:54:29 pm

Submitted by:

madhulika singh

नगर निगम सभागार में हुई बैठक में महाजन ने उदयपुर में ठोस कचरा निस्तारण एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण के कामकाज को जाना

ngt meeting

video : उदयपुर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं ठोस कचरा प्लांट का काम जल्दी हो ताकि शहर मॉडल सिटी बन सके

मुकेश हिंगड़/ उदयपुर. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की ओर से उदयपुर को मॉडल सिटी बनाने की योजना के तहत बुधवार को स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन एवं स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक पवन अरोड़ा ने उदयपुर में बैठक ली। नगर निगम सभागार में हुई बैठक में महाजन ने उदयपुर में ठोस कचरा निस्तारण एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण के कामकाज को जाना और कहा कि ठोस कचरा निस्तारण प्लांट को जल्द से जल्द तैयार किया जाए ताकि एनजीटी की इस योजना के तहत उदयपुर इसी साल में मॉडल सिटी के रूप में विकसित हो सके। महाजन ने शहर की कचरा संग्रहण से लेकर डंपिंग तक के प्रत्येक कार्य की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि ठोस कचरा निस्तारण के साथ-साथ डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य पूरी निगरानी के साथ समीक्षा भी प्रतिदिन की जाए। दोनो ने दोपहर में उदयपुर संभाग की स्थानीय निकायों के अधिकारियों की बैठक भी ली जिसमें उन्होंने संभाग में सरकारी योजना डोर टू डोर कचरा संग्रहण, स्वच्छता सर्वेक्षण आदि को लेकर अपनी बात रखी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो