उदयपुर

VIDEO : पांच वर्षीय बालिका ने किया मेनार के पशु मेले का समापन…

http://www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरNov 10, 2018 / 01:02 pm

Sikander Veer Pareek

पांच वर्षीय बालिका ने किया मेनार के पशु मेले का समापन…

उमेश मेनारिया/मेनार. बर्ड विलेज के सिरोला की छापर में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित 22 वें अम्बामाता पशु मेले का समापन गत दिवस की रात्री हुआ । अंतिम शाम मेले में डूंगला की सीमा रंगीली एंड पार्टी ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुतिया और झांकियों पर दर्शक खूब झूमें । सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी भजनों की शुरुआत गणपति वंदना के साथ हुई सीमा रँगीली एंड पार्टी ने एक से बढ़कर नृत्य और झांकियो की प्रस्तुतियां दी जिन पर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। 8 दिवसीय मेले का समापन स्थानीय 5 वर्ष की बालिका सोनू दियावत ने ध्वज उतार कर किया ।
READ MORE : VIDEO : डेढ लाख रुपए से ज्यादा में बिकने वाली इस भैंस की आखिर क्या है खासियत, जानिए …

मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच ओंकार लाल भलावत थे । मुख्य आथित्य सहित सरपंच गणपलाल मीणा, उपसरपंच शंकरलाल मेनारिया, ग्राम विकास अधिकारी सीमा रावल की मौजूदगी में विशिष्ठ अतिथि सोनू दियावत ने ध्वज उतार कर मेला समापन किया। मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच ओंकार लाल भलावत ने मेला समापन की घोषणा की। उपसरपंच शंकरलाल मेनारिया ने मेले के सफल आयोजन पर समापन के अवसर पर ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया। अतिथियों एवं ग्राम पंचायत के हाथो मेले में आये व्यापारियों के शानदार प्रदर्शन के लिए होटल मालिक, पशु मालिकों एवं चकरी झूला मालिको को उपरणा ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इधर मेले का समापन होने के बाद भी देर रात तक सैकड़ों लोग खरीदारी करने उमड़े । ऊनी वस्त्रो की स्टालो पर सामान खरीदने की भीड़ रही । कार्यक्रम की शुरूआत से पहले कलाकारों का ग्राम विकास अधिकारी सीमा रावल, सरपंच गणपलाल मीणा, उपसरपंच शंकरलाल मेनारिया एवं वार्ड पंचो ने सभी को माला पहनाकर व उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.