scriptसोशल मीडिया पर चलाई मुहिम , लाइव सीसीटीवी कैमरों की जद में हुआ क्षेत्र का ये प्रसिद्ध शक्तिपीठ | Menar Temple Under Live CCTV Surveillance | Patrika News

सोशल मीडिया पर चलाई मुहिम , लाइव सीसीटीवी कैमरों की जद में हुआ क्षेत्र का ये प्रसिद्ध शक्तिपीठ

locationउदयपुरPublished: Apr 11, 2019 02:02:49 pm

Submitted by:

madhulika singh

अम्बे माता मंदिर में 6 सीसीटीवी कैमरे लगवाकर मंदिर की सुरक्षा पुख्ता की

ambamata mandir, menar

‘अंग्रेजी मीडियम’ के बाद अब इस फ‍िल्‍म की शूटिंग उदयपुर में हुई शुरू, कार्तिक आर्यन और सारा अली करते द‍िखेंगे रोमांस

उमेश मेनारिया/मेनार. क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ अम्बे माता मंदिर में व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से युवाओंं ने जनसहयोग से राशि इकट्ठा कर अम्बे माता मंदिर में 6 सीसीटीवी कैमरे लगवाकर मंदिर की सुरक्षा पुख्ता की है । हाल ही लगाए गए कैमरे एडवांस टेक्नोलॉजी के हैंं जो की मुख्यत: मन्दिर परिसर (दर्शन जोन) , गर्भ गृह व प्रवेश द्वार स्थायी रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं जो 24 घंटे रिकॉर्डिंग की सुविधा में रहेंगे । एचडी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैंं। ये कैमरे मंदिर में आने जाने वाले व्यक्ति की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। कैमरे लगाने के लिए व्हाट्सप ग्रुप के माध्यम से राशि इकट्ठा की गई । 38 हजार रुपये खर्च आया । सदस्य घर बैठे मोबाइल से देख सकेंगे हर गतिविधि ऑनलाइन कैमरा 5 मेगा पिक्सेल के लगाए गए हैंं जिसमे गांव के सदस्य के द्वारा ऑनलाइन देख सकते है ऑनलाइन डेटा स्टोर होने के साथ क्लाउड नेटवर्क पर भी सेव होता है गांव में आने वाले सभी पर नजर रहेगी । मंदिर परिसर में रात दिन 24 घण्टे गणेश पुजारी एवम मन्दिर मण्डल से जुड़ा हर शख्स रहता है । अब कैमरे लग जाने से रात के समय मोबाइल पर भी मंदिर की गतिविधि को देखा जा सकेगा । मंदिरों के प्रवेश द्वार तथा अन्य चिह्र‍ित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लग जाने से हर गतिविधि पर ऑनलाइन नजर रखी जा सकेगी । वहींं कैमरोंं का 2 साल के लिए मेंटेनेंस नाइस कम्प्यूटर भटेवर की तरफ से निशुल्क होगा । गौरतलब है कि 2013 में मंदिर परिसर में सुरक्षा के तहत कैमरे लगाए गए थे लेकिन उस समय में वे कैमरे उच्च तकनीक के नहींं होने के कारण अब एडवांस टेक्नोलॉजी के कैमरे लगाए गए जिन्हें मोबाइल में कहीं से भी देखा जा सकेगा । गत महीने हुए चोरी के प्रयास के बाद ये कदम युवाओंं द्वारा उठाया गया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो