मेरा शहर-मेरा मुद्दा : पहले ही सकडी सड़क ऊपर से मलबा डाल रहे लोग
उदयपुरPublished: Jul 05, 2023 10:23:41 pm
- वार्ड-70 लोगों ने खुलकर रखी अपनी समस्याएं


मेरा शहर-मेरा मुद्दा : पहले ही सकडी सड़क ऊपर से मलबा डाल रहे लोग
उदयपुर. शहर के मनोहरपुरा, परशुराम कॉलोनी आदि क्षेत्रों के लोगों के बीच राजस्थान पत्रिका की ओर से मेरा शहर मेरा मुद्दा कार्यक्रम हुआ। इसमें वार्डवासियों ने मार्ग पर अतिक्रमण, क्षतिग्रस्त सड़कों और खुले नालों आदि समस्याओं को सामने रखा। लोगों ने वार्ड में साफ-सफाई पर सवाल खड़े किए। इसके साथ ही क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की वारदात और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर भी लोगों में रोष दिखाई दिया।