मेरा शहर मेरा मुद्दा- वार्ड-12 : मुख्य पर्यटन स्थल होने के बावजूद देर रात नहीं मिलता खाना
उदयपुरPublished: Jul 14, 2023 09:54:20 pm
- मेरा शहर-मेरा मुद्दा के तहत वार्ड 12 के लोगों बताई समस्याएं


मेरा शहर मेरा मुद्दा- वार्ड-12 : मुख्य पर्यटन स्थल होने के बावजूद देर रात नहीं मिलता खाना
उदयपुर. पुराने में शहर में झील के किनारे बड़ी संख्या में होटल और रेस्टोरेंट मौजूद हैं, यहां पर्यटक भी रूकते हैं। देर रात बाहर से आने वाले पर्यटकों को खाना भी नसीब नहीं होता। आसपास के क्षेत्र में रात को रेस्टोरेंट और होटल पर खाना मिलना चाहिए। स्मार्ट सिटी के काम में हुए निर्माण कार्य में सड़कें काफी फिसलन भरी बनाई गई है। आए दिन इन पर फिसलकर दुपहिया वाहन चालक और लोग गिर रहे हैं। यह बात वार्ड 12 के लोगों ने राजस्थान पत्रिका के मेरा शहर-मेरा मुद्दा कार्यक्रम के दौरान कही।