scriptmera shahar-mera mudda ward- 19 | मेरा शहर मेरा मुद्दा- वार्ड-19 : कॉलोनी में पानी भरने का समाधान बना मुसीबत | Patrika News

मेरा शहर मेरा मुद्दा- वार्ड-19 : कॉलोनी में पानी भरने का समाधान बना मुसीबत

locationउदयपुरPublished: Jul 13, 2023 11:23:36 pm

Submitted by:

Dhirendra Joshi

दो बार पहले भर चुका है पानी, अब बेतरतीब नाले ने बढ़ाई लोगों की चिंता

 

,
मेरा शहर मेरा मुद्दा- वार्ड-19 : कॉलोनी में पानी भरने का समाधान बना मुसीबत,मेरा शहर मेरा मुद्दा- वार्ड-19 : कॉलोनी में पानी भरने का समाधान बना मुसीबत
उदयपुर. नगर निगम के बेतरतीब काम से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड-19 से निकल रहे बरसाती नाले के कारण वर्ष 2006 और 2011 में दो बार कॉलोनियों में पानी भर चुका है। गत दिनों नगर निगम द्वारा नाले के सुदृढ़ीकरण किया गया। इसके तहत नाले की गहराई बढ़ाने की बजाय इसके किनारों पर दीवार बनाकर ऊंचा कर दिया गया। इससे लोगों को आने जाने में तो परेशानी हो ही रही है। कॉलोनी में फिर से पानी भरने की समस्या खड़ी होने की चिंता भी सताने लगी है। राजस्थान पत्रिका के मेरा शहर मेरा मुद्दा कार्यक्रम के दौरान इस समस्या के साथ ही अन्य कई समस्याएं सामने आई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.