मेरा शहर-मेरा मुद्दा : वार्ड 20 : खाली भूखंड पर छोड़ा नाला, बदबू और मच्छरों से परेशान हो रहे हैं लोग
उदयपुरPublished: Jul 15, 2023 10:31:36 pm
- मेरा शहर-मेरा मुद्दा के तहत वार्ड 20 के लोगों ने बताई समस्याएं


प्रेमी ही निकला हत्यारा, पिता ने सबूत नष्ट करने में किया सहयोग, दोनों को जयपुर से दबोचा,प्रेमी ही निकला हत्यारा, पिता ने सबूत नष्ट करने में किया सहयोग, दोनों को जयपुर से दबोचा,मेरा शहर-मेरा मुद्दा : वार्ड 20 : खाली भूखंड पर छोड़ा नाला, बदबू और मच्छरों से परेशान हो रहे हैं लोग,मेरा शहर-मेरा मुद्दा : वार्ड 20 : खाली भूखंड पर छोड़ा नाला, बदबू और मच्छरों से परेशान हो रहे हैं लोग
उदयपुर. शहर के नेला और आसपास के क्षेत्रों की कॉलाेनियों में कई समस्याएं व्याप्त है। यहां खाली पड़े भूखंडों में बरसात का पानी भर जाता है। इसके साथ ही नाले को भी खाली भूखंड में छोड़ दिया गया है। इससे मच्छर और गंदे पानी की बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं मुख्य मार्ग के किनारे टपरियां रात को असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाती है। इसके साथ ही नाले में झाडि़यां उग गई है। इससे पानी की निकासी में समस्या होती है। ये समस्याएं वार्ड-20 के लोगों ने राजस्थान पत्रिका के मेरा शहर-मेरा मुद्दा कार्यक्रम के तहत प्रमुखता से उठाई।
ये कहा लोगों ने
- नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मिराज मॉर्निंग रजिडेंस वेलफेयर सोसायटी में पानी का कनेक्शन नहीं है। जलदाय विभाग से संपर्क किया तो कॉम्प्लैक्स में कनेक्शन नहीं देने की बात कही गई।
- शंकर दत्त कांडपाल ने बताया कि बरसात के समय सड़क किनारे पानी भर जाता है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
- सुमित त्रिवेदी ने बताया कि कचरा संग्रहण के लिए नगर निगम की गाड़ी आती है। जो प्रति फ्लैट और घर से 40 रुपए मांग रहा है। जबकि 20 रुपए तय है। रसीद भी नहीं दे रहा।
- संजय शर्मा ने बताया कि राजस्थान हॉस्पीटल वाली मुख्य रोड क्षतिग्रस्त हो गई है। जगह-जगह गड्ढों से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- सुशील कुमार ने बताया कि नेला और आसपास के क्षेत्र में बच्चों का पार्क और ओपन जिम नहीं है। कॉलोनी के लोगों को सुबह-शाम सड़कों पर ही घूमना पड़ता है।
- अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क के किनारे झाडि़यां उग आई है। इनकी टहनियां बीच में आने लगी हैं। इनकी छंगाई करनी चाहिए। कुछ मार्गों पर रात को स्ट्रीट लाइट भी बंद रहती है।
- अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि स्ट्रीट डॉग काफी अधिक हो गए हैं। रात नौ बजे बाद ही वे पीछे दौड़ने लगते हैं। कई लोगों को काटकर घायल भी कर दिया है। हर कहीं आवारा पशु भी रास्ते में पसरे रहते हैं।
- मनु पारस ने बताया कि कचरे के ऑटो वाले द्वारा पैसा बढ़ाने से लोगों ने विरोध किया अब कई परिवार ऑटो में कचरा नहीं डालकर आसपास के खुले क्षेत्र में डालने लगे हैं।
- सुनील कुमार सिंह ने बताया कि खाली प्लॉट में बारिश का पानी भर जाता है। कई प्लॉट को कचरा पात्र बना दिया है। मच्छर और बदबू से लोगों को भी परेशानी होती है।
- सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सड़कों पर रात को असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। सुनी जगहों को इन लोगों ने अड्डा बना दिया है। पुलिस गश्त की माकूल व्यवस्था की जाए।