scriptउदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर होने जा रहा है कुछ खास, ढ़ाई करोड़ रुपए होंगे खर्च… | mewadi cultuer at udaipur city railway station | Patrika News

उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर होने जा रहा है कुछ खास, ढ़ाई करोड़ रुपए होंगे खर्च…

locationउदयपुरPublished: Jan 13, 2019 02:12:32 pm

– सिटी रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण

धीरेन्द्र जोशी/उदयपुर . सिटी रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण जारी है। प्रवेश मार्ग पर पारस और उदियापोल वाले छोर पर दो द्वार बनाए जाएंगे। ये सिटी पैलेस के मुख्य गेट की तर्ज पर बनाए जाएंगे जिनके लिए लेकर नींव की खुदाई शुरू हो गई है। जल्द ही द्वार बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। सिटी रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण मेवाड़ी कलाओं और ऐतिहासिक भवनों की तर्ज पर किया जा रहा है। आरक्षण से लेकर एआरओ कार्यालय तक की दीवार पर मोलेला आट्र्स की टाइलें लगवाई गई हैं। साथ ही कार्यालय के बाहर लगी लोहे की रैलिंग निकाल कर स्टील की लगाई गई है। जल्द ही आरक्षण से लेकर एआरओ कार्यालय तक खुले क्षेत्र को बरामदे के रूप में विकसित किया जाएगा।
READ MORE : लापता मासूम को 4 साल में बाबाओं ने बनाया दिया कालू बाबा, जानें पूरी कहानी

2.50 करोड़ रुपए होंगे खर्च

स्टेशन के दोनों छोर पर द्वारों के लिए रेलवे ने 2 करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। द्वार बनने एवं अन्य सौन्दर्यकरण कार्य से सिटी स्टेशन का नजारा ही बदल जाएगा। स्टेशन को हेरिटेज लुक दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो