script

गुर्जर आंदोलन के कारण बदला मेवाड़ एक्सपे्रस का रूट

locationउदयपुरPublished: Feb 12, 2019 07:32:40 pm

रेल प्रशसन ने लिया निर्णय

railway

Indian Railways

धीरेंद्र जोशी/उदयपुर. गुर्जर आंदोलन के चलते लगातार दो दिन रद्द होने के बाद सोमवार को मेवाड़ एक्सप्रेस का रूट बदला गया।उदयपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि उदयपुर से निजामुद्दीन जाने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस का रूट सोमवार को बदला गया। यह टे्रन शाम 6.15 बजे उदयपुर से रवाना हुई। इसका परिवर्तिति रूट अजमेर, फूलेरा, रिंगस, रेवाड़ी रखा गया है। निजामुद्दीन से आने वाली ट्रेन भी इसी रूट से आएगी।
REED MORE :

18 फरवरी से शाम को चलेगी वीरभूमि एक्सप्रेस

उदयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से 18 फरवरी से वीर भूमि एक्सप्रेस (इंदौर-उदयपुर सिटी) के समय में परिवर्तन किया जा रहा है।उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि यह ट्रेन इंदौर से परिवर्तित समय शाम 5.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5.20 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वर्तमान में यह ट्रेन इंदौर से सुबह 7 बजे के करीब रवाना होती है और शाम को 7.15 बजे उदयपुर पहुंचती है। इस ट्रेन का समय बदलने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। ट्रेन का समय बदलने से उदयपुर में पर्यटन बढऩे के साथ ही मेवाड़ के प्रवासरत लोगों को लाभ होगा। उदयपुर से इंदौर जाने वाली ट्रेन का समय रात 8.35 ही रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो