अधेड़ ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या
लोगों व परिजनों ने पुलिस द्वारा परेशान करने का लगाया आरोप
उदयपुर
Updated: May 23, 2022 09:13:44 am
उदयपुर. हिरणमगरी थाना क्षेत्र में रविवार को एक अधेड़ ने अपने ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने पुलिस द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। मृतक द्वारा आत्महत्या करने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। इस पर पुलिस ने उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया।पुलिस सूत्रों के अनुसार बाबूलाल उर्फ बाबरू (50) पुत्र कालू मीणा निवासी धामधर उमरड़ा रविवार सुबह 5 बजे शौच के लिए गया था और देर तक नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तो यह अपने खेत में एक पेड़ से फांसी पर लटका मिला। बताया गया कि मृतक को पुलिस परेशान कर रही थी और तीन-चार दिन पूर्व भी पुलिस ने उसे थाने बुलाया था, जिससे वह परेशान हो गया था और इसी कारण आत्महत्या कर ली थी। इधर पुलिस का कहना है कि मृतक के पुत्र पर आपराधिक मामला चल रहा था, जिसमें वह राजसमंद बाल सम्प्रेषण गृह से भाग गया था। इसके साथ ही दिसम्बर माह में पारोला गांव में भी किशोरी को भगाने के मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसे लेकर पिता को पूछताछ के लिए बुलाया था, कि यदि उसे पता हो तो वह उसके पुत्र का पता बता दे। मृतक द्वारा आत्महत्या करने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मामला बढ़ता देख थानाधिकारी रामसुमेर मीणा, डिप्टी जरनैल सिंह सहित पुलिस लाइन का जाप्ता पहुंचा। शव को उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया। एसआई लक्ष्मणलाल ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।

Youth commits suicide by hanging
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
