उदयपुर

गहलोत सरकार के इस मंत्री ने आरटीडीसी होटल में बंद कराया बार व नॉनवेज

ज्ञापन हाथ में लेते ही मंत्री ने हाथोंहाथ दिए आदेश

उदयपुरJun 09, 2019 / 10:38 pm

Mukesh Hingar

गहलोत सरकार के इस मंत्री ने आरटीडीसी होटल में बंद कराया बार व नॉनवेज

उदयपुर/नाथद्वारा. धार्मिक नगरी नाथद्वारा में प्रदेश के पर्यटन व देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने एक ज्ञापन को लेने के बाद हाथों हाथ ही नाथद्वारा की आरटीडीसी होटल में मांस-मदिरा पर रोक लगा दी। रविवार शाम को नाथद्वारा पहुंचे विश्वेन्द्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि श्रीनाथजी की इस नगरी में सरकारी होटल में बार चलता और नॉनवेज भोजन परोसा जा रहा है। विश्वेन्द्र सिंह ने उसी समय आरटीडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल आरटीडीसी की होटल में इन चीजों पर रोक लगा दी जाए। उदयपुर में पत्रिका से बातचीत में विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि नाथद्वारा शहर में संचालित होने वाले आरटीडीसी टूरिस्ट बंगलों में शराब आदि की बिक्री पर प्रभु श्रीनाथजी की धर्मस्थली होने को ध्यान में रखते हुए रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि आस्था के केन्द्र वाले अन्य शहरों में भी आरटीडीसी की होटलों को चिन्ह्ति करेंगे ताकि वहां पर भी रोक लगा सके।

Home / Udaipur / गहलोत सरकार के इस मंत्री ने आरटीडीसी होटल में बंद कराया बार व नॉनवेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.