सौहार्द बिगाडऩे की गुस्ताखी, तीन दिन में तीन केस दर्ज
सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगरानी, पुलिस का रवैया सख्त, बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी
उदयपुर
Published: April 11, 2022 01:59:14 pm
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की गुस्ताखी करने वालों को पुलिस की ओर से नहीं बख्शा जाएगा। ऐसे मामलों में पुलिस का रवैया सख्त है, जिससे बीते तीन दिन में तीन केस दर्ज किए जा चुके हैं। सभी मामले सोशल मीडिया के माध्यम से सौहार्द बिगाडऩे का प्रयास करने से संबंधित है।
बीते दिनों में बदले माहौल और आपसी तनाव की आशंका पर पुलिस-प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बीते तीन दिनों में तीन केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें से दो केस पुलिस ने स्वत: ही संज्ञान लेकर दर्ज कराए, वहीं एक केस सामाजिक संगठन की रिपोर्ट पर दर्ज किया। तीनों ही मामले सोशल मीडिया पर टिप्पणी करके सौहार्द बिगाडऩे के प्रयास से संबंधित है।
केस एक: सुखेर थाने के हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार की ओर से हाल ही में केस दर्ज किया गया। प्रकरण में यश सालवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। बताया कि उसने सोशल प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट किया, जिससे सौहार्द बिगडऩे की आशंका रही। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया था।
केस दो : सराड़ा थाने में संगठन के पदाधिकारी सुरेश जैन, करण जोशी, दीपक मलावत, पंकज चौबीसा, मुकेश पटेल और प्रकाश पटेल ने एक नाबालिग के खिलाफ हाल ही में मामला दर्ज कराया था। उसने सोशल प्लेटफॉर्म पर स्टेटस पर धर्म विरोधी की पोस्ट लगाई, जिससे माहौल बिगडऩे की आशंका बनी।
केस तीन : खेरवाड़ा थाने के हेडकांस्टेबल राकेश कुमार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि अज्ञात आरोपी ने सोशल प्लेटफॉर्म पर त्योहारों को लेकर धार्मिक भावनाएं भड़काने की टिप्पणी वायरल की। इसकी जानकारी आते ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की।

सौहार्द बिगाडऩे की गुस्ताखी, तीन दिन में तीन केस दर्ज
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
