उदयपुर

व‍िधायक शक्तावत निरीक्षण करने पहुंंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीणोंं को मास्क और सेनिटाइजर बांटे

विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत ने सीएचसी केंद्र पर पहुंंचकर चिकित्सा प्रभारी अर्चना डोडियाल से कोविड 19 को लेकर किये जा रहे सर्वे कार्योंं की जानकारी ली

उदयपुरMay 25, 2020 / 04:13 pm

madhulika singh

मेनार. वल्लभनगर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत ने मेनार स्थित मगनमल जेठाचन्द पंचोलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सीएचसी केंद्र पर पहुंंचकर चिकित्सा प्रभारी अर्चना डोडियाल से कोविड 19 को लेकर किये जा रहे सर्वे कार्योंं की जानकारी ली। इस दौरान मौजूद कांंग्रेस के युवा एवंं वरिष्ठ कार्यकर्ताओंं द्वारा चिकित्सालय परिसर एवंं राजीव गांधी सेवा केंद्र के सामने( ग्रीन वेली) में वृक्षारोपण किया । पौधारोपण कर कार्यकर्ताओंं ने जन्मदिन की बधाइयां दी । इस दौरान ग्रामीणों ने सीएचसी केंद्र की मुख्य समस्याओं के साथ 108 एम्बुलेंस की मांग रखी, वहींं हॉस्पिटल हाइवे पर के कारण इमरजेंसी सुविधाओंं के लिए उपयुक्त साधन और स्टाफ की कमी को पूरा करने की मांग की। विधायक ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक गजेन्द्रसिंह शक्तावत के जन्मदिन के अवसर पर मेनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर यूथ कांग्रेस इकाई द्वारा मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किए गए। इस दौरान विधायक शक्तावत सहित ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुकड़़ा़, पूूर्व सरपंच औंकार भलावत, इकाई अध्यक्ष प्रकाश लुणावत , पूर्व उपसरपंच दुर्गा शंकर रूपावत , शान्ति लाल हिरावत, धनलाल दियावत , गणपत कलावत, ब्लॉक प्रवक्ता दिनेश मेनारिया , यूूथ इकाई अध्यक्ष ओम प्रकाश मेनारिया , राजूू दोलावत, ऊंकार मेरावत, दुर्गेश मेनारिया, जीवन दावोत , पंकज भानावत , कैलाश रूपावत , महेश रामावत सहित कांग्रेस कार्यकर्ता सहित ग्राम पंचायत सरपंंच प्रमोद कुमार ,वार्ड पंच प्रकाश सुथार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Hindi News / Udaipur / व‍िधायक शक्तावत निरीक्षण करने पहुंंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीणोंं को मास्क और सेनिटाइजर बांटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.