उदयपुर

रणधीर सिंह भीण्डर ने किया विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन

खेरोदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई

उदयपुरJan 30, 2018 / 04:36 pm

jyoti Jain

खेरोदा . कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में बच्चों ने तरह-तरह के मॉडल बनाए और उनके बारे में जानकारी भी दी। इस मौके पर प्रदर्शनी का अवलोकन करने वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भीण्डर , उदयपुर के विभागीय अधिकारी आदि लोग पहुंचे। रणधीर सिंह भीण्डर ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। बच्चों ने भी अपने मॉडल्स के बारे में जानकारी दी । बच्चे काफी उत्साहित दिखे।
 

READ MORE : कठपुतली कला के महारथी खुद बने ‘कठपुतली’, पढ़िए आंखों को नम कर देने वाली इन कलाकारों के संघर्ष की कहानी

 

बच्चों को इसलिए स्कूल नहीं भेजते ताकि वो कुछ कमा सके
सरकार कला को बढ़ावा देने के लिए जो भी करें, लेकिन कलाकारों की एेसी गत कि पूरी की पूरी पीढ़ी ही तबाही की राह चल पड़ी है। इतने बुरे हाल कि लोग केवल अपने बच्चों को इसलिए स्कूल नहीं ोजते ताकि वो कुछ कमा सके। कई युवा एेसे है, जो चंद कक्षाएं पढ़कर पढ़ाई छोड़ चुके हैं। शिक्षा का अधिकार कानून को धत्ता बताते यहां कई उदाहरण गलियों में चलते-फिरते मिल जाएंगे। जैसे ही पत्रिका टीम वार्ड एक स्थित देवाली के नीमच ोड़ा बस्ती पहुंची, तो दे ाा कि कई युवा केवल इसलिए दूर ााग रहे हैं, क्योंकि वे पढ़ाई छोड़ चुके हैं। कोई उनसे पढ़ाई छोडऩे का कारण ना पूछे या फिर से स्कूल की राह की राय ना दे। इनमें से एक ने बताया कि वह केवल काम के लिए पढ़ाई से दूर हुआ है। यही हाल यहां के छोटे बच्चों के हैं। कई बच्चे घरों में तफरी करते दि ो, कुछ का कहना था कि पहले स्कूल जाते थे, अब नहीं। कुछ ने बताया कि ये बच्चे ढोल बजाकर कुछ पैसा जुटा लेते हैं, एेसे में परिवार ाी उन्हें स्कूल की राह चलने के लिए दबाव नहीं बनाता।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.