scriptvideo: राजभवन से वि वि ने बोला ये सफेद झूठ | mls udaipur university said this white lie from the Raj Bhavan | Patrika News

video: राजभवन से वि वि ने बोला ये सफेद झूठ

locationउदयपुरPublished: Jan 24, 2019 02:37:37 pm

Submitted by:

Bhuvnesh

विश्वविद्यालय की सौतेली गोद
– राज ावन को दी गलत सूचना
– धार के जो काम गिनाए, एेसा मौके पर कुछ नहीं

 राज ावन को दी गलत सूचना  - धार के जो काम गिनाए, एेसा मौके पर कुछ नहीं

राज ावन को दी गलत सूचना – धार के जो काम गिनाए, एेसा मौके पर कुछ नहीं

भुवनेश पंड्या

उदयपुर . गांव का कायाकल्प करने और बेरोजगार युवाओं को रोजगार जोडऩे के उद्देश्य से शुरू की गई गांव गोद लेने की योजना झूठ की चासनी में डूबी है। इस महती योजना की शुरुआत राज्यपाल कल्याण सिंह ने की थी। उन्होंने गत वर्ष उदयपुर में दीक्षान्त समारोह में इस योजना को मजबूत बनाने पर बल दिया था, लेकिन विवि ने इसका मानों म ाौल ही उड़ा दिया। मोहनलाल सु ााडि़या विश्वविद्यालय ने गोद लिए धार गांव को लेकर राज ावन को ोजी रिपोर्ट में जो दावे किए हैं वे सफेद झूठ से कम नहीं है। पत्रिका ने शहर से करीब १८ किलो मीटर दूर स्थित गांव में पहुंच कर इन दावों की हकीकत टटोली तो सारी पोल ाुल गई।
—–
यह है गांव का हाल
– गांव पानी की ायंकर कमी से जूझ रहा है।
– युवाओं में रोजगार की कमी है।
– गांव में कहीं सीसी तो कहीं कच्ची सड़कें बनी हैं
– चारों ओर गंदगी पसरी है
– बंद हैंडप प मुंह चिढ़ा रहे हैं
– स्कूल के प्रवेश द्वार पर पानी ारा रहता है, जिससे बच्चे व स्टाफकर्मी परेशान हैं।
– गांव के किसी पोल पर स्ट्रीट लाइट नहीं है, रात को अंधेरा पसरा रहता है।
– सड़क के किनारे कुछ जगह पौधे लगे हैं, जिनके पत्थरों से स्थायी ट्री गार्ड बनाए गए हैं। यह कार्य मनरेगा में हुआ।
– गांव के बीच बने चौक पर गंदगी पसरी हुई है, जिसे अर्से से साफ नहीं किया गया।
——

यह है विश्वविद्यालय का दावा

विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी ने १८ दिस बर १८ को निदेशक जनजाति कल्याण व विशिष्ट सचिव, राज्यपाल-सचिवालय को लि ो पत्र में विवि की ओर से गोद लिए धार गांव में करवाए गए कार्यों का उल्ले ा किया है। इसमें यह बताया:-
– ग्राम स ाा की बैठक में कार्ययोजना अनुमोदन करवाना

– स्थानीय विधायक के माध्यम से वाटर शेड मैनेजमेंट व बिजली योजना तैयार की

– गांव के चारों तरफ पहाडि़यों व उ ायेश्वर क्षेत्र में वन वि ााग के सहयोग से पौधे लगवाए गए
– गांव के युवाओं व बरोजगारों के लिए उदयपुर चै बर ऑफ कॉमर्स व आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से कौशल विकास प्रशिक्षण दिलवाया गया।

– गांव में एसबीआई की ओर से शिविर लगवा ााते ाुलवाए गए।
– विवि के मेडिकल चेकअप शिविर व योग शिविर आयोजन

– गांव धार का सामाजिक व आर्थिक सर्वेक्षण किया गया, इसमें बीपीएल कार्ड धारकों की पहचान की गई।

– गांव में रोशनी व्यवस्था, ट्री गार्ड व सड़कों की मर मत के कार्य किए गए।
– गांव में हर माह स्वच्छता अ िायान चलाकर सफाई करवाई गई।

—-

छह गांव हैं इस पंचायत में

धार ग्राम पंचायत मु यालय है। पंचायत में गहलोता का वास, बनादिया, व्याल, कुंडाल और शंकर ोड़ा गांव आते हैं। इनकी जनसं या करीब पांच हजार है। लक्ष्मण पालीवाल का कहना है कि गांव की प्रमु ा समस्या जल संकट है। नल नहीं हैं, कुओं से पानी लाने में दिन निकल जाता है। हैंडप प से पानी आता है, लेकिन पीने लायक नहीं है। गांव में पोल तो है परन्तु रोशनी व्यवस्था नहीं। गांव के राजेन्द्रसिंह ने बताया कि कई परेशानी हैं, सरपंच ने नए काम की शुरुआत ाी की है। अ ाी सारे काम नहीं हुए। कुंडाल के मानसिंह ने बताया कि इस धार से यदि रात को गांव जाना हो तो डर रहता है। न तो सड़क ठीक है और ना ही रोशनी की सुविधा।
—-
विवि काम नहीं करेगा। हम केवल वि ाागों और गांव के बीच की कड़ी हैं। हमारा काम वि ाागीय याोजनाओं का ला ा गांव को दिलवाना है। हम केवल वि ाागों से समन्वय स्थापित कर गांव में विकास करवाने की ओर बढ़े हैं। हमने वहां एनएसएस शिविर लगवाया था।
प्रो. जेपी शर्मा, कुलपति मोहनलाल सु ााडि़या विवि उदयपुर
—-
हमारे गांव में विवि ने न तो कोई काम करवाय्

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो