scriptVIDEO: उदयपुर में सुविवि केंद्रीय छात्रसंघ कार्यालय का उद्घ्‍ााटन, अतिथियों ने दी ये अमूल्‍य सीख | MLSU Student Union Office Inauguration Udaipur | Patrika News

VIDEO: उदयपुर में सुविवि केंद्रीय छात्रसंघ कार्यालय का उद्घ्‍ााटन, अतिथियों ने दी ये अमूल्‍य सीख

locationउदयपुरPublished: Nov 25, 2017 08:21:58 pm

Submitted by:

Dhirendra Joshi

उदयपुर में सुखाड़िया विश्वविद्यालय केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यालय उदघाटन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ

mlsu student office inauguration
 

उदयपुर . मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के केंद्रीय छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह के साथ कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यार्थियों से संगठन के साथ एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर थे। मुख्य वक्ता सुरेंद्र नाईक थे। अध्यक्षता वाणिज्य महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. जी. सोरल ने की। शुभारंभ मुख्य अतिथि ने केंद्रीय छात्रसंघ कार्यालय का फीता काट कर किया। संचालन विवि छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. मदन सिंह राठौड़ ने किया।
समारोह में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पिता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सुरेंद्र नाईक ने कहा कि आज के युवाओं का सपना बाइक, मोबाइल और खूबसूरत लड़की का होता है। लेकिन यूनिवर्सिटी के युवाओं ने एक ऑटो वाले के लड़के को अपना प्रतिनिधि चुनकर यह बताया है कि उनका प्रतिनिधित्व धनाढ्य नहीं बल्कि प्रतिभावान ही करेंगे। मुख्य अतिथि ने कहा कि 26 नवंबर, 1950 को हमारे देश का संविधान हमारे देश के सामने प्रस्तुत हुआ था। पूजनीय बाबा साहब को में याद करना चाहूंगा। कभी-कभी हमे लगता है हमारा संविधान दूसरे देशों से लेकर लिख दिया होगा,एेसा नहीं है। बाबा साहब ने अपने जीवन को कठिनाइयों और विषमताओं में आगे बढ़ाया। हमारा देश संविधान और उसकी व्यवस्था के आधार पर चले इसकी जिम्मेदारी हमारी है। देश के विश्वविद्यालयों और कैम्पस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्य नहीं कर रही होती तो इस देश का वायुमंडल दूसरे प्रकार का होता। उन्होंने नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान की सराहना की।
ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में समाज सेवी नीरज अग्निहोत्री, पूर्व अध्यक्ष मयूर ध्वज सिंह चौहान, पूर्व उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावल, पार्षद नानालाल वया, लवदेव बागड़ी, पीएस खींची, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष गुणवन्त सिंह झाला, अजय जोशी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री पूरण सिंह साहपुरा, विभाग सहमंत्री गजेंद्र सिंह
राणा, सहित कई लोग मौजूद थे।
READ MORE: PIE SCHOOL OLYMPICS : यहां मैडल पाने के लिए खिलाड़ी लगा रहे दम, जीतना है लक्ष्‍य, देखें इस जोश-जुनून की तस्‍वीरें


विधि महाविद्यालय में भी कार्यालय का उद्घाटन

उदयपुर. मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय में शनिवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन हुआ। विशिष्ट अथिति भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री राजस्थान चंद्रशेखर थे। मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुरेन्द्र नाईक थे। लॉ कॉलेज डीन प्रोफेसर आनंद पालीवाल, छात्र संघ अध्यक्ष नवीन मेनारिया, महासचिव रवि परमार सहित समस्त कार्यकारिणी उपस्थित थे। अथितियों ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
mlsu student office inauguration
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो