script

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से सिटी बसों पर फिर लगा ग्रहण, नए कामों पर रोक

locationउदयपुरPublished: Mar 11, 2019 04:15:18 pm

Submitted by:

madhulika singh

कई परियोजनाएं ऐसी हैं जिनका नेताओं के हाथों शिलान्यास होना था जो अब असंभव है

मुकेश ह‍िंंगड़/उदयपुर. लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके चलते शहर में सिटी बस संचालन पर फिर ग्रहण लग गया है, वहीं कई परियोजनाएं ऐसी हैं जिनका नेताओं के हाथों शिलान्यास होना था जो अब असंभव है। वैसे इन बड़ी परियोजना पर काम शुरू हो गया है जिससे काम नहीं रुकेगा। इधर, जिले में आचार संहिता से पहले ही रविवार दोपहर तक ताबड़तोड़ उद्घाटन व शिलान्यास हुए। हालांकि कई कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित थे जो चुनाव कार्यक्रम की घोषणाओं को ध्यान में रखकर तय किए गए थे। यहां प्रस्तुत है प्रमुख प्रोजेक्ट की स्थिति:-
सिटी बस संचालन

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में 35 सिटी बसों का संचालन होना है, जिसमें 25 नॉन एसी व 10 एसी बसें शामिल हैं। करीब 60 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट के टेंडर हो गए लेकिन इसे नगर निगम बोर्ड से मंजूरी लेकर कार्यादेश जारी करना बाकी था। अब आचार संहिता के चलते यह कार्य आगे नहीं बढ़ पाएगा।
100 दिवसीय कार्य योजना

नगर निगम की इस योजना के तहत वार्डों होने वाले विकास कार्यों के कार्यादेश जारी होने के साथ ही काम शुरू हो चुका है।
स्मार्ट रोड

सेक्टर तीन से जड़ाव नर्सरी तक तथा बलीचा से सरस डेयरी तक स्मार्ट रोड योजना के कार्यादेश जारी होने के साथ ही काम शुरू हो चुका है। इनके शिलान्यास की तैयारी थी लेकिन यह कार्यक्रम तय नहीं हुआ जिससे संबंधित एजेंसी ने काम शुरू कर दिया था।
शिलान्यास पट्टिका
आयड़ की नई पुलिया व विवेकानंद चौराहा के विस्तार के बाद इसका लोकार्पण तो कर दिया लेकिन इसकी लोकार्पण पट्टिका वहां किनारे पड़ी थी। पुलिया के दोनों छोर पर लोकार्पण पट्टिका लगाने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार कर दिए गए थे।
एकलिंगपुरा अंडरपास
इस परियोजना का काम वैसे पूरा हो चुका है और जनता ही इसका उपयोग कर रही है। वैसे मुख्यमंत्री के हाथों इसका उद्घाटन करने की तैयारी थी।

READ MORE : video : उदयपुर में पहला सिक्स लाइन फ्लाई ओवर पूरी तरह से बनकर तैयार, नए पुलिया पर सरपट दौड़ी गाड़ियांं

प्रतापनगर अंडरपास

इसका शिलान्यास भी मुख्यमंत्री से करना था लेकिन उनकी यात्रा निरस्त हो गई थी। वैसे एजेंसी ने इसका काम शुरू कर दिया है। इधर, बलीचा से प्रतापनगर की तरफ सर्विस रोड का काम शुरू कर दिया है ताकि ट्रेफिक डायवर्जन किया जा सके।
आरकेपुरम अंडरपास
यूआईटी इस अंडरपास को बनाने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी थी लेकिन शिलान्यास नहीं हो सका। संबंधित एजेंसी ने इसका कार्य शुरू कर दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो