ढाई घण्टे में दो इंच बारिश, नालों में पानी उफान पर
भटेवर में मोड़ी रोड़ पर स्थित गमेती बस्ती के घरों में भरा पानी, खेत लबालब

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इंद्रदेव मेहरबान होने से कई गांव में भारी बरसात हुई। उपखंड क्षेत्र के भटेवर सहित आसपास के गांवों में ढाई घंटे तक भारी बरसात हुई सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में 2 इंच बरसात दर्ज की गई। भटेवर में तेज बरसात से मोड़ी रोड पर स्थित गमेती बस्ती के घर पूरी तरह से जलमग्न हो गए और खेत तलैया बनकर लबालब हो गए। क्षेत्र के आमलिया व भटेवरिया तालाब में गिरने वाले नालों में पानी उफान के साथ बहने लग गया। इससे जलाशयों में भी भारी मात्रा में पानी की आवक बनी हुई है। क्षेत्र में ढाई घंटे तक भारी बरसात होने से चारों तरफ पानी पानी हो गया। भटेवर में पुलिस चौकी, विद्यालय के पास, ब्रह्मपुरी एमपी बॉर्डर मोहल्ला, रंग तलाई सहित आसपास के इलाकों में भारी मात्रा में पानी जमा होने से लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। विद्यालय के पास स्थित खेतों में जाने वाले रास्ते पर 4 फीट पानी भर गया तो सिंघानिया कॉलेज के पास से होकर तालाब में जाने वाले नाले में पानी उफान वेग के साथ बहने लग गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ खेतों में दो-दो फीट तक पानी भर गया।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज