तापमान में मामूली बढ़त शनिवार काे अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री से. दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री से. दर्ज हुआ। एक दिन पहले अधिकतम तापमान 31.4 से. और न्यूनतम तापमान 25 से. दर्ज किया गया था। अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री और 0.6 डिग्री से. की मामूली बढ़त हुई।
नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी और आसपास के पश्चिमी बंगाल क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इस तंत्र के प्रभाव से 5-6 जुलाई से राज्य में एक और नया बारिश का दौर शुरू होगा। पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर बारिश जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में पुनः बढोतरी होगी।
