तेज बारिश से पानी की भारी आवक, करमाेेेेही नदी का पानी पुलिया को छूकर गुजरा
सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य पहाड़ी क्षेत्रों में झमाझम बरसात के बाद प्रमुख नदियों सुखली, करमोहि में बढ़ी पानी की आवक

धरियावद. क्षेत्र में बीती रात से जारी बरसात का दौर लगातार जारी सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण पहाड़ी क्षेत्रों में झमाझम बरसात के बाद प्रमुख नदियों सुखली, करमोहि में बढ़ी पानी की आवक रविवार तड़के धरियावद प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग स्थित करमोही नदी में पानी की भारी आवक के बाद नदी का पानी पुलिया को छूकर गुजरा इस दौरान पुलिया के दोनो छोर पर ग्रामीणों की भीड़ रही वही सुखली नदी में पानी की आवक जारी रही लगातार जारी बरसात से धरियावद के ग्रामीण इलाकों में नदी नालों एनीकेट में पानी बढ़ा वही दूरस्थ इलाकों में रपट पुलिया के ऊपर से पानी गुजरने से राहगीरों एव वाहनधारको को आवाजाही में परेशानी हुई ।
जाखम बांध में बढ़ी आवक
तीन जिलों की सीमा के बीच इस्थित 31 मीटर भराव क्षमता वाले जाखम बांध का जल स्तर लगातार बढ़ रहा बीते 12 घण्टो में जल संग्रहण क्षेत्र में अछी बरसात के बाद 1 मीटर 90 सेमी नए पानी की आवक देखने को मिली रविवार सुबह 8 बजे बांध का जलस्तर 22.25 मीटर को पार कर गया।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज