scriptमानूसन की मेहरबानी से उदयपुर की झीलों की लौटी रौनक, आयड़ नदी चली, उदयसागर में बढ़ी आवक | Monsoon Rain : Monsoon Rain In Rajsthan, Udaipur | Patrika News

मानूसन की मेहरबानी से उदयपुर की झीलों की लौटी रौनक, आयड़ नदी चली, उदयसागर में बढ़ी आवक

locationउदयपुरPublished: Aug 28, 2019 02:12:21 pm

Submitted by:

madhulika singh

जिले में मंगलवार रात को झमाझम, चिकलवास फीडर ओवर फ्लो

मानूसन की मेहरबानी से उदयपुर की झीलों की लौटी रौनक, आयड़ नदी चली, उदयसागर में बढ़ी आवक

मानूसन की मेहरबानी से उदयपुर की झीलों की लौटी रौनक, आयड़ नदी चली, उदयसागर में बढ़ी आवक

उदयपुर. जिले में एक बार फिर मेघों ने मेहरबानी दिखाई है। मंगलवार को जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश शुरू हुई तो बुधवार सुबह तक चली। इससे जलाशयों में पानी की आवक तेज हो गई है। पिछोला झील को भरने वाली सीसारमा नदी 4 फीट तक चल रही है, वहीं मदार बड़ा और छोटा से आवक के चलते चिकलवास फीडर ओवर फ्लो हो गया है। इससे पानी आयड़ नदी होते हुए उदयसागर तक पहुंचने लगा है। आयड़़ नदी में पानी की आवक के बाद तेज बहाव को देखने के ल‍िए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर, बेदला नदी भी पूरे वेग पर बह न‍िकली।
शहर को पेयजल उपलब्ध करवाने वाले जलाशयों में एक बार फिर से पानी की आवक तेज हो गई है। फतहसागर में 8.4 फीट, पिछोला में 8.6 फीट, उदयसागर का जलस्तर 15.1 फीट है। गत 24 घंटे में जिले में सर्वाधिक ओगणा में 87 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार उदयपुर, उदयसागर, बागोलिया, डाया, गोगुंदा, ओगणा सहित अन्य क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो